Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बलिदानी चंदन का पार्थिव शरीर गांव नहीं पहुंचने पर किया सड़क जाम, तिरंगा लिए धरना पर बैठ गए युवा

    Bihar News जम्मू कश्मीर के पूंछ में गुरुवार को शहीद हुए नारोमुरार ग्रामीण मौलेश्वर सिंह के सैनिक पुत्र चंदन कुमार का पार्थिव शरीर शनिवार की शाम तक गांव नहीं पहुंचा। इसे लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार के प्रति ग्रामीणों समेत पूरे प्रखंडवासियों में नाराजगी है। पहले अपने जवान बेटे को खोने का गम और अब अंतिम दर्शन में हो रहे देरी हरेक वर्ग के लोगों में गुस्सा हैं।

    By Ashok Kumar Edited By: Sanjeev KumarUpdated: Sun, 24 Dec 2023 08:50 AM (IST)
    Hero Image
    नवादा के लाल चंदन कुमार का पार्थिव शरीर गांव नहीं पहुंचने पर लोगों ने किया सड़क जाम (जागरण)

    संवाद सूत्र, वारिसलीगंज। Shahid Chandan Kumar Nawada: जम्मू कश्मीर के पूंछ में गुरुवार को शहीद हुए नारोमुरार ग्रामीण मौलेश्वर सिंह के सैनिक पुत्र चंदन कुमार का पार्थिव शरीर शनिवार की शाम तक गांव नहीं पहुंचा। इसे लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार के प्रति ग्रामीणों समेत पूरे प्रखंडवासियों में नाराजगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले अपने जवान बेटे को खोने का गम और अब अंतिम दर्शन में हो रहे विलंब से गांव के हरेक वर्ग के लोगों में गुस्सा है। इस बाबत सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के आक्रोशित युवाओं, बुजुर्गों ने पटना- रांची मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग में खरांठ के समीप अवरोधक लगा विरोध जताया।

    इस बीच दर्जन भर युवा अपने हाथों में तिरंगा लिए धरना पर बैठ गए। भारत माता की जय, वीर बलिदानी चंदन कुमार अमर रहे जैसे नारे बुलंद किए। धरना पर बैठे क्षेत्रवासियों का एक ही मांग है कि घटना के तीन दिनों बाद भी पीड़ित परिवार के पास उसके लाल का पार्थिव शरीर नहीं भेजा गया है।

    वहीं राज्य एवं केंद्र सरकार ने अभी तक गरीब माता-पिता के सहायतार्थ किसी प्रकार की घोषणा भी नहीं की है। सड़क जाम के दौरान वीर शहीद के गांव जवार के दोस्तों एवं रिश्तेदारों में काफी आक्रोश देखा जा रहा था।

    संवाद प्रेषण तक शाम सबा छह बजे तक पटना रांची (एनएच-20) पथ में खरांठ के पास कड़ाके की ठंड की परवाह किये बगैर अनेकों युवा सड़क जाम पर अड़े हैं। इस बीच नवादा सदर के सीओ, पकरीबरावां के एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने में लगे थे।

    यह भी पढ़ें

    Bihar News: JDU का RJD में जल्द होगा विलय... गिरिराज सिंह ने किया बड़ा दावा; तेजस्वी यादव ने दिया करारा जवाब

    KK Pathak: कितने पढ़े लिखे हैं केके पाठक? इन डिग्रियों के साथ UPSC में लहराया था परचम