Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिहार में लक्ष्य से पहले हर घर पहुंची बिजली, अब 125 यूनिट फ्री

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 12:55 PM (IST)

    नवादा में मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली की जानकारी दी गई। मंत्री जीवेश मिश्रा ने बताया कि बिहार ने हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य समय से पहले ही पूरा कर लिया है। अब हर उपभोक्ता को 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी जिससे लोगों को आर्थिक मदद मिलेगी।

    Hero Image
    घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नवादा। जिला मुख्यालय के नवादा नगर भवन में मंगलवार को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा 125 यूनिट मुफ्त बिजली के लाभ की जानकारी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लाइव लोक संवाद कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की थी। कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन, नवादा समेत जिले भर में कुल 60 चयनित स्थानों पर किया गया।

    मुख्य अतिथि नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा, डीएम रवि प्रकाश, नवादा नगर परिषद की मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

    नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 तक हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा था। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमने लक्ष्य से पहले ही हर घर में बिजली पहुंचा दी है।

    उन्होंने कहा कि 2005 से पहले राज्य में मात्र 700 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था। वर्तमान में आठ हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। उन्होंने बताया कि जून 2025 में बिहार में कुल 84 सौ मेगावाट बिजली की खपत हुई। अब प्रत्येक घरेलू बिजली उपभोक्ता को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है। यह छूट जुलाई माह की बिजली खपत से शुरू हो गई है।

    लाभार्थियों ने सुना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लाइव संवाद

    पटना में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का जिले भर के कार्यक्रम स्थलों पर एलईडी स्क्रीन और आवश्यक तकनीकी सुविधाओं के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। लाभार्थी उपभोक्ताओं ने सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लाइव संवाद सुना। उपभोक्ताओं को राज्य सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली पर पूर्ण सब्सिडी योजना के उद्देश्यों, लाभों और कार्यान्वयन प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

    लाभार्थियों की प्रतिक्रिया और सुझाव भी लिए गए। जिला अधिकारी रवि प्रकाश ने सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बधाई दी और कहा कि सरकार के इस फैसले से हर वर्ग के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि गृहणियां अब इस पैसे का उपयोग अपने आवश्यक घरेलू खर्चों के लिए करेंगी। वे इस बचत को अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा पर खर्च करेंगी।

    जिले के प्रभारी मंत्री ने शून्य बिल वाले उपभोक्ताओं शकीला बेगम, मो. अख्तर अंसारी, सुनीता देवी, रुक्मिणी देवी और शाहनाज बेगम।

    कार्यक्रम में नवादा विधायक विभा देवी, वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, नवादा नगर परिषद की मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी, वारिसलीगंज नगर परिषद की मुख्य पार्षद रेखा गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता, जदयू जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, जदयू जिला व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संदीप कुमार चुन्नू, जीतेंद्र प्रताप जीतू, कैलाश विश्वकर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी, जन प्रतिनिधि और कई बिजली उपभोक्ता मौजूद थे।