Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: नवादा में अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, किराए के मकान में रहकर कर रहे थे ठगी

    By Rajesh PrasadEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Sun, 05 Nov 2023 09:43 PM (IST)

    नवादा साइबर पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी है। साइबर ठगों का यह गिरोह नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के एक किराए के मकान में रहकर साइबर ठगी को अंजाम देते थे। साइबर पुलिस ने इनके पास से 24 मोबाइल फोन समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।

    Hero Image
    साइबर पुलिस ने 24 मोबाइल के साथ अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, नवादा। नवादा साइबर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी प्रिया ज्योति ने रविवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि धनी फाइनेंस, इंडिया बुल्स से लोन और गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगी का धंधा करने वाले अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार आरोपियों में तेलंगाना के कवाली हरि कृष्णा, वैदत्या गणेश, वैदत्या अक्षय और रामावत कल्लु नायक शामिल है। साइबर ठगों के पास से दो दर्जन मोबाइल, आधार कार्ड, एटीएम, डेविट कार्ड, इलेक्शन कार्ड व फ्लाइट का टिकट समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया।

    गिरफ्तार आरोपियों के पास से ये चीजें बरामद

    पुलिस अधिकारी प्रिया ज्योति ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से 24 मोबाइल फोन, 4 आधार कार्ड, एटीएम, डेविट कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, फ्लाइट का दो टिकट और मोबाइल नंबर, राज्य का नाम, ईमेल आईडी आदि लिखा हुआ 46 पन्नों का दस्तावेज तथा रोज के पैसे का हिसाब लिखी हुई एक काली डायरी बरामद की गई है।

    किराए के मकान में रहकर करते थे ठगी

    प्रिया ज्योति ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नवादा में  किराए के मकान में रहकर साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि  वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के भूषण कुमार तेलंगाना के आंध्रप्रदेश से चार लड़कों को बुलाकर पकरीबरावां थाना क्षेत्र के ललन कुमार के पटेल नगर मुहल्ले में किराया पर कमरा ले रखा है। उक्त चारों के सहयोग से झौर गांव से मोबाइल से फोन कर तेलगु भाषा का प्रयोग कर भोले-भाले लोगों से रुपये का ठगी करता है।

    एसआईटी की टीम ने चार को किया गिरफ्तार

    साइबर ठगों के बारे में सूचना के मिलने के बाद पुलिस कप्तान अम्बरीष राहुल के दिशा-निर्देश पर साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। इसके बाद वारिसलीगंज में छापेमारी कर उक्त चारों तेलंगाना के अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। अन्य फरार ठगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'हिम्मत है तो अति पिछड़े को मुख्यमंत्री बनाएं नीतीश-लालू', बिहार के पताही से अमित शाह की ललकार

    Bihar Politics: 'पाकिस्तानी मानसिकता वालों से न खरीदें दिवाली का सामान', अमित शाह की रैली से गिरिराज का आह्वान