Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime News: नवादा में तेज रफ्तार ट्रक ने चार मजदूरों को रौंदा, 3 की मौके पर मौत; ड्राइवर फरार

    Bihar Crime News बिहार के नवादा में तेज रफ्तार ट्रक ने चार मजदूरों को रौंद दिया। जिनमें से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है जिसका सादर अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा आज सुबह 400 बजे की बताई जा रही है। इस घटना में एक पिकअप वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Thu, 28 Sep 2023 09:12 AM (IST)
    Hero Image
    नवादा में तेज रफ्तार ट्रक ने चार मजदूरों को रौंदा,3 की मौके पर मौत

     जागरण संवाददाता, नवादा Bihar Crime News: नवादा(Nawada) में तेज रफ्तार ट्रक ने चार मजदूरों को रौंद दिया। उनमें से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। एक मजदूर का सदर अस्पताल (Bihar Hospital) में अभी इलाज चल रहा है। हादसा आज सुबह तड़के यानि 4:00 बजे की बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवादा- हिसुआ  पथ (Nawada- Hisua Path) पर शोभिया मंदिर के समीप केवट नगर के पास हुई। हिसुआ की तरफ से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे सो रहे मजदूरों को रौंदते (trampling the workers) हुए निकल (Bihar Road Accident) गया।

    ट्रक चालक और परिचालक घटना के बाद से फरार

    इस घटना में एक पिकअप वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार सभी मजदूर नवादा सब्जी मंडी (Nawada Vegetable Market) में सामान उतारने का काम करते थे। ट्रक चालक और परिचालक घटना के बाद से दोनों फरार हैं।

    पुलिस कर रही मामले की जांच-पड़ताल

    घटना से गुस्साए लोगों ने नवादा- हिसुआ-गया पथ (Nawada-Hisua-Gaya path) को जाम कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मौके पर पुलिस (Bihar Police) और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी (Bihar Police) घटनास्थल पर पहुंचे हैं।

    यह भी पढ़ें: पटना में हैवानियत: स्कूल के लिए निकली नाबालिग लड़की, जबरन होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म; इस हालत में मिली

    यह भी पढ़ें: Bihar: रोहतास के दुर्लभ काले हिरणों पर तस्करों की टेढ़ी नजर, सींग व खाल के लालच में बेजुबानों की ले रहे जान