Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार बोर्ड इंटर विशेष और कम्पार्टमेंटल परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, 2 से 13 मई तक होंगे एग्जाम

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 07:54 PM (IST)

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) ने इंटरमीडिएट विशेष और कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2025 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। प्रवेश पत्र 13 मई तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। प्रधानाचार्यों को प्रवेश पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थियों को वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा 2 से 13 मई तक होगी। दिव्यांग छात्रों को श्रुतिलेखक और अतिरिक्त समय मिलेगा।

    Hero Image
    बिहार बोर्ड इंटर विशेष और कम्पार्टमेंटल परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी

    जागरण संवाददाता, नवादा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2025 एवं इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2025 के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। यह प्रवेश पत्र समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर 13 मई तक उपलब्ध रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समिति द्वारा सभी प्लस टू स्तर के शिक्षण संस्थानों के प्रधान को निर्देशित किया गया है, कि वे अपने-अपने संस्थानों से परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर, उस पर हस्ताक्षर एवं मुहर कर उन्हें वितरित करें। साथ ही, प्रवेश पत्र वितरण पंजी भी संधारित कर सुरक्षित रखा जाए।

    यह प्रवेश पत्र केवल उन्हीं विद्यार्थियों के लिए वैध होगा जो उत्प्रेषण, सेंट अप परीक्षा में सम्मिलित होकर उत्तीर्ण हो चुके हैं। ऐसे विद्यार्थी जो उत्प्रेषण परीक्षा में अनुत्तीर्ण, अनुपस्थित अथवा गैर-उत्प्रेषित हैं, या जिनका नामांकन रद किया जा चुका है, वे परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे।

    कब होंगी परीक्षाएं?

    परीक्षाएं दो से 13 मई तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। परीक्षार्थियों को अपने-अपने प्रवेश पत्र में उल्लिखित परीक्षा केंद्र पर निर्धारित तिथि एवं पाली के अनुसार उपस्थित होना अनिवार्य होगा। दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए श्रुतिलेखक की सुविधा भी प्रदान की गई है।

    इसके लिए उन्हें परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पूर्व संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देना होगा। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में 20 मिनट प्रति घंटे का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा।

    समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी त्रुटिरहित प्रवेश पत्र जारी किए जाएं और यदि किसी प्रकार की समस्या आती है, तो उसका तत्क्षण समाधान सुनिश्चित किया जाए।

    जिले से प्राप्त नामांकन रद विद्यार्थियों की सूची के अनुसार ऐसे किसी भी छात्र का प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया है, कि वे अपने अधीनस्थ सभी शिक्षण संस्थानों को प्रवेश पत्र डाउनलोड कर वितरण कराने के संबंध में अविलंब आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें।

    ये भी पढ़ें- Bihar DElEd Exam 2025: डीएलएड फेस टू फेस परीक्षा के लिए 15 से 26 अप्रैल तक भरें फॉर्म, यहां देखें पूरा शेड्यूल

    ये भी पढ़ें- Bihar Board 10th Exam: मैट्रिक परीक्षा 2025 से वंचित छात्रों के लिए खुशखबरी, इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म