Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भागलपुर-नई दिल्ली सुपरफास्ट का स्टॉपेज सिर्फ नवादा में

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Oct 2018 06:05 PM (IST)

    रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा नवादा वासियों के लिए दिल्ली तक दी गई एक्सप्रेस ट्रेन की ।

    भागलपुर-नई दिल्ली सुपरफास्ट का स्टॉपेज सिर्फ नवादा में

    नवादा। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा नवादा वासियों के लिए दिल्ली तक दी गई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात पर रेल प्रशासन द्वारा अमल शुरू कर दिया गया है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो मंत्री की घोषणा के अनुरूप 12349 ट्रेन 18 फरवरी दिन सोमवार को को पहली बार किउल-गया रेलखंड से होते हुए दिल्ली के लिए गुजरेगी। जबकि दिल्ली से वही ट्रेन 12350 बनकर लौटेगी। भागलपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के रूट में बदलाव से लेकर नई समय सारिणी का प्रस्ताव दे दिया गया है। प्रस्तावित समय-सारिणी के अनुसार यह ट्रेन भागलपुर से नई दिल्ली तक 1222 किलोमीटर का सफर 21:30 घंटे में तय करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------------------

    केजी रेलखंड पर ठहराव सिर्फ नवादा में

    - केजी रेलखंड पर किउल से गया के बीच इस ट्रेन का ठहराव सिर्फ नवादा में रखा गया है। भागलपुर से खुलने के बाद यह ट्रेन किउल जंक्शन, नवादा, गया जंक्शन, सासाराम, पंडित दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रूकेगी। दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन से खुलने के बाद सीधे नई दिल्ली जाकर रूकेगी। अर्थात भागलपुर से नई दिल्ली के बीच सिर्फ पांच स्टॉपेज बनाए गए हैं।

    -----------------------

    रूट परिवर्तन के बाद कई स्टेशनों पर रद हुआ ठहराव

    -12349 और 12350 ट्रेनों की रूट में बदलाव के बाद कई स्टेशनों पर ठहराव को रद कर दिया गया है। सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, इलाहाबाद, कानपुर सेंट्रल अर्थात पांच स्टॉपेज कम कर दिए गए हैं। जबकि मोकामा जंक्शन, बख्तियारपुर जंक्शन और पटना जंक्शन रूट डायवर्ट के कारण अलग हो जाएगा।

    -------------------------

    नवादा में 2 मिनट का ठहराव

    -नवादा स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव मात्र 2 मिनट का दिया गया है। भागलुपर से दोपहर बाद 3:30 बजे खुलकर यह ट्रेन शाम 7:45 बजे नवादा पहुंचेगी और 7:47 बजे प्रस्थान करेगी। जबकि नई दिल्ली से भागलपुर जाने के क्रम में यह ट्रेन दोपहर बाद 3:40 बजे नवादा पहुंचेगी और 3:42 बजे प्रस्थान करेगी।

    --------------------

    दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद बढ़ेगा स्टॉपेज

    -किउल-गया रेलखंड के दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद इस ट्रेन का ठहराव वारिसलीगंज और तिलैया स्टेशन पर भी हो सकेगा। इसके अलावा इस रूट से नई दिल्ली तक के लिए अतिरिक्त ट्रेनें भी दी जाएगी। बताया जा रहा है कि भागलपुर से नई दिल्ली तक के लिए हमसफर एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव है। संभव है कि उक्त ट्रेन का परिचालन भी इसी रूट से किया जाए। फिलहाल किउल-गया रेलखंड ¨सगल लाइन होने के कारण एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन में समय ज्यादा लग रहा है। जिस 12349-50 का रूट बदला गया है उसका समय बढ़ा दिया गया है। भागलपुर से 17:30 बजे खुलने वाली ट्रेन दो घंटे पहले यानि 15:30 बजे ही खुलेगी।

    ------------------------

    नवादा के लोगों में उत्साह

    -नवादा के लोगों में इस ट्रेन को लेकर खासा उत्साह है। दशकों पुरानी मांग 22 फरवरी को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने नवादा में आयोजित कार्यक्रम में पूरी की। अब बस इंतजार है उस ट्रेन के नवादा स्टेशन पर पहुंचने की शुभ घड़ी की। हालांकि इसके लिए अभी उन्हें करीब 116 दिनों का इंतजार करना होगा।

    --------------------

    प्रस्तावित समय सारिणी

    भागलपुर-नई दिल्ली 12349 सुपरफास्ट

    - भागलपुर से रवानगी - 15:30 बजे।

    - किउल आगमन- 18:00 बजे, प्रस्थान- 18:20 बजे।

    - नवादा आगमन- 19:45 बजे, प्रस्थान- 19:47 बजे।

    - गया आगमन- 21: 30 बजे, प्रस्थान - 21:35 बजे।

    - सासाराम आगमन- 23 :04 बजे, प्रस्थान-23:06 बजे।

    - दिन दयाल उपाध्याय आगमन- 01:43 बजे, प्रस्थान- 1:58 बजे।

    - नई दिल्ली पहुंचने का समय- 13 बजे।

    नोट- यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को भागलुपर से खुलेगी और मंगलवार को पहुंचेगी।

    -------------------

    नई दिल्ली-भागलुपर 12350 सुपरफास्ट

    - नई दिल्ली से प्रस्थान - 23:45 बजे।

    - दिन दयाल उपाध्याय आगमन -11:43 बजे, प्रस्थान- 11:58 बजे।

    - सासाराम आगमन - 01:08 बजे, प्रस्थान-01:10 बजे।

    - गया आगमन - 14:40 बजे, प्रस्थान-14:45 बजे।

    - नवादा आगमन -15:40 बजे, प्रस्थान-15:42 बजे।

    - किउल आगमन - 19:00 बजे, प्रस्थान-19:20 बजे।

    - भागलुपर पहुंचने का समय- 21:40 बजे।

    नोट-यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को नई दिल्ली से खुलेगी।

    -----------------------