Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ayushman Card से केवल 5 लाख तक का इलाज ही नहीं; 15 दिनों तक मिलती हैं और भी खास सुविधाएं, पढ़ें डिटेल

    Updated: Wed, 09 Oct 2024 08:29 AM (IST)

    सिविल सर्जन डॉ. नीता अग्रवाल ने नवादा में अल्पसंख्यक वर्ग के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में बताया। कहा कि आयुष्मान कार्ड से प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज का फायदा मिलता है और अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले और छुट्टी मिलने के 15 दिन बाद तक जांच एवं दवाइयां भी मिलती हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, नवादा। सिविल सर्जन डॉ. नीता अग्रवाल मंगलवार को पार नवादा के अंसार नगर स्थित जामा मस्जिद पहुंची। उन्होंने इबादत को आए अल्पसंख्यक वर्ग के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्हें केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष्मान भारत के बारे में बताते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी दी। कहा कि हमारी आधी से अधिक आबादी अपनी गाढ़ी कमाई को स्वास्थ्य और अस्पताल में खर्च कर देती है। परिवार के बीमार लोगों के इलाज के लिए पैसे उधार लेते है, तो किसी को पुश्तैनी सम्पत्ति बेचनी पड़ जाती है। जिससे गरीबी बढ़ी है।

    सिविल सर्जन ने बताया कि आयुष्मान भारत से जुड़कर पीड़ित परिवार किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में अपने स्वजनों का इलाज करा सकते हैं।

    आयुष्मान कार्ड के फायदे

    एक परिवार को सरकार प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज का फायदा देती है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड के लाभुकों को अस्पताल में भर्ती होने से तीन दिन पहले और छुट्टी मिलने के 15 दिन बाद तक जांच एवं दवाइयां भी दी जाती है।

    प्रत्येक राशनकार्डधारी परिवार का सदस्य बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड

    सिविल सर्जन ने कहा कि सभी राशनकार्ड धारी इस योजना से जुड़ सकते हैं। केन्द्र सरकार ने अब 70 वर्ष की आयु से अधिक वाले बुजुर्गों को भी इस योजना से लाभान्वित करने लगी है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाना बेहद ही आसान है। व्यक्ति के पास सिर्फ राशनकार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।

    किसी भी कस्टमर सर्विस सेन्टर (सीएससी) पर यह कार्ड बनाया जा सकता है। विद्यालयों में स्कूली बच्चों का आधार व आयुष्मान कार्ड बनाने के बारे में बताया।

    उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा कार्यालय में इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बैठक भी की है। नमाजियों ने सिविल सर्जन की बातों पर गौर फरमाया और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़ने को लेकर हामी भरी।

    इस दौरान जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार, सदर प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक टीए जाफरी, आयुष्मान भारत की जिला कार्यक्रम समन्वयक नीतू कुमारी, पापुलेशन फाउंडेशन आफ इंडिया के जिला कार्यक्रम प्रबंधक नवीन कुमार पांडेय, यूनिसेफ के बीएमसी वाहिद हुसैन आदि उपस्थित थे।

    सिविल सर्जन ने यूपीएचसी का लिया जायजा

    अंसार नगर पहुंची सिविल सर्जन ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का हाल जाना। मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की पड़ताल की। पीएचसी में दवाओं की उपलब्धता, जांच की सुविधा समेत अन्य सुविधाओं के बारे में जाना।

    उन्होंने पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी के साथ स्वास्थ्यकर्मियों को ससमय ड्यूटी करने और लोगों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।

    यह भी पढ़ें-

    Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनाने वालों की नीतीश सरकार ने कर दी चांदी, ऑपरेटरों को प्रति कार्ड अलग से मिलेगा पैसा

    आयुष्मान कार्ड बनवाने के नाम पर कहीं आप भी तो नहीं हो रहे ठगी का शिकार? बायोमेट्रिक पहचान लेकर किया जा रहा है खेल