Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजौली प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों की हुई जांच

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 09 Nov 2017 03:03 AM (IST)

    जिलाधिकारी कौशल कुमार के आदेश के बाद बुधवार को रजौली प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों की एक साथ जांच की गई।

    रजौली प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों की हुई जांच

    नवादा। जिलाधिकारी कौशल कुमार के आदेश के बाद बुधवार को रजौली प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों की एक साथ जांच की गई। जांच के लिए 16 टीमें बनाई गई थी। हरेक टीम में दो-दो पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए थे। रजौली प्रखंड के 16 पंचायत में कुल 143 विद्यालय है। जिसकी जांच कर एक ही दिन में जिलाधिकारी को रिर्पोट सौंपनी थी। जांच की खबर प्रखंड के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को मिल चुकी थी। सुबह से ही रजौली के सब्जी दुकान पर प्रधानाध्यापकों की भीड़ लगी हुई थी। मकसद था मध्याह्नभोजन गुणवत्तापूर्ण व मेन्यू के अनुसार तैयार हो। शिक्षक जांच की डर से सुबह सात बजे से ही अपने विद्यालय में पहुंचकर क्षेत्र के सभी बच्चों को घर जा-जाकर बुला रहे थे, ताकि जांच के दौरान कोई कमियां न मिले। शिक्षकों को अपने दरबाजे पर देखकर बच्चों के अभिभावक भी आश्चर्य में थे। बाद में अभिभावकों को पता चला की आज स्कूल की जांच होनी है। बहुत सारे ऐसे विद्यालय थे जिनमें दो-तीन महीने के बाद कई शिक्षक पहुंचे। आश्चर्य तो तब हुआ जब हरदिया पंचायत की सुअरलेटी, कुम्हियातरी, डेल्वा, चोरडीहा और पिछली के विद्यालय में कार्यरत शिक्षक भी 8 बजे ही पहुंच गए थे। और बच्चों को विद्यालय लाने का काम कर रहे थे। मध्याह्न भोजन भी समय से बनना शुरु हो गया था। पहली बार विद्यालयों में एक साथ सभी शिक्षकों को देखकर बच्चे कुछ समझ नहीं पा रहे थे। कई शिक्षक ऐसे थे कि विद्यालय में योगदान के बाद आज उनका पहला दिन था। लेकिन, इन विद्यालायों को जांच करने की जिम्मेवारी जिन अधिकारियों को मिली थी वे पहुंचे ही नहीं। बता दें कि डीएम ने इस क्षेत्र के विद्यालय के जांच का जिम्मा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना नवादा मिथिलेश कुमार सिन्हा को दिया था। जब उनसे पूछा गया तो कहा कि दुर्गम इलाका होने के कारण उक्त क्षेत्र के विद्यालयों की जांच नहीं हो सकी। फिर कभी जांच की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें मिला था जांच का जिम्मा

    रजौली : गठित टीम में रजौली पंचायत में मिथिलेश कुमार डीपीओ स्थापना व प्रवीण कुमार बीआरपी एमडीएम,

    जोगिया मारण में भूषण कुमार डीपीओ माध्यमिक शिक्षा व चंद्रभूषण बीआरपी एमडीएम, फरकाबुजूर्ग में अमरेंद्र कुमार मिश्रा डीपीओ एमडीएम व अशोक कुमार बीआरपी, अमावां पश्चिमी में संजय कुमार के एई सर्व शिक्षा व किरण कुमार बीआरपी एमडीएम, धमनी में अंबस्टा एई सर्विशिक्षा व सुभाष कुमार बीआरपी, लेंगुरा में अशोक कुमार बीओ सिरदला विजय कुमार शंकर बीआरपी एडीएम शंकर कुमार बीआरपी एमडीएम, मुरहेना में हीरा शाह बीओ पकरिवर्मा व अभय कुमार बीआरपी एमडीएम,सवैयाटांड़ में प्रमोद कुमार ¨सह बीओ रोह व अबध किशोर प्रसाद बीआरपी एमडीएम, अंधरवारी हरेंद्र प्रसाद बीओ वारसलीगंज व संजय पासवान बीआरपी एमडीएम सिरोडाबर राजेंद्र कुमार भगत डीपीओ लेखा अखिलेश कुमार बीआरपी एमडीएम, टकुआटांड़ रजौली में अरूण कुमार वर्मा सर्व शिक्षा शंकर कुमार बीआरपी एमडीएम, रजौली पूर्वी सुरेंद्र कुमार एआरपी शर्व शिक्षा व अमरजीत एमडीएम, रजौली पश्चिमी आजाद पासवान बीआरपी सर्व शिक्षा मो. ताजउद्दीन बीआरपी एमडीएम, चितरकोली में राकेश रंजन एपीओ सर्व शिक्षा व उदय पासवान शामिल थे।