Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी डॉक्टर अस्पताल में आठ घंटे की करें ड्यूटी : डीएम

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2020 06:32 PM (IST)

    - स्वास्थ्य सेवा में सुधार को लेकर दिए गए कई निर्देश - सिविल सर्जन को एक सप्ताह की दी गई मोह

    सभी डॉक्टर अस्पताल में आठ घंटे की करें ड्यूटी : डीएम

    - स्वास्थ्य सेवा में सुधार को लेकर दिए गए कई निर्देश

    - सिविल सर्जन को एक सप्ताह की दी गई मोहलत

    ------------------

    फोटो-5

    ------------------

    संवाद सहयोगी, नवादा : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा को लेकर बैठक की। डीएम ने अपने औचक निरीक्षण की चर्चा करते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की हालत काफी खराब है। स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जिसे दुरुस्त करने की आवश्यकता है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था में सुधार लाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को सरकार की सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाएं। हर हालत में ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं मुहैया कराएं। उन्होंने कहा कि केवल आयुष चिकित्सकों को ही ड्यूटी पर नहीं लगाएं। सभी पीएचसी स्तर पर एमबीबीएस डॉक्टर्स का रोस्टर तैयार करें, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इलाज के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़े। सभी डॉक्टर्स अपनी-अपनी पाली के अनुसार 8 घंटे ड्यूटी का निर्वहन करेंगे। 8 घंटे की सरकारी ड्यूटी निर्वहन के पश्चात ही डॉक्टर्स अपने निजी क्लीनिक में समय दे सकते हैं। सरकारी सेवाओं में लापरवाही नहीं चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------------------

    रोस्टर की प्रतिदिन करें मॉनिटरिग

    - डीएम ने सिविल सर्जन को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अन्दर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करें। रोस्टर के अनुसार सभी डॉक्टर्स एवं पीएचसी प्रभारी का पाली के अनुसार कार्य का प्रतिदिन मॉनिटरिग करें। रोस्टर के अनुसार सभी डॉक्टर्स एवं एमओआइसी स्वास्थ्य केन्द्र में हर हाल में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। आशा एवं एएनएम के भरोसे स्वास्थ्य केन्द्र को नहीं छोड़ा जाए। सरकारी अस्पतालों में बिचौलियों एवं कमीशनखोरों पर सख्त पाबंदी लगाई जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टर्स अपने व्यवहार में बदलाव लाकर एक अच्छा माहौल तैयार करें ताकि असहाय ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा सके।

    -------------------

    कोविड जांच में लाएं तेजी

    - डीएम ने कहा कि सभी पीएचसी स्तर पर कोरोना की जांच में तेजी लाई जाए। बड़े पैमाने पर जांच करें। प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। इसलिए इसके प्रति पूरी तरह गंभीर रहने की आवश्यकता है। इसमें थोड़ी सी भी लापरवाही नहीं बरती जाए। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीएम जाफरी उपस्थित थे।

    -------------------

    लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे डीएम

    - गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से लगातार जिलाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। वारिसलीगंज, पकरीबरावां, नरहट पीएचसी के निरीक्षण में सामने आया था कि स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई। फलस्वरुप मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का सही लाभ नहीं मिल पा रहा है। अस्पताल में गंदगी भी देखने को मिली थी।