एडवोकेट नीलम प्रवीण को RJD में बड़ी जिम्मेदारी बनीं राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता
नीलम प्रवीण लंबे समय से राजद की सक्रिय कार्यकर्ता रही हैं और अपनी बेबाकी व संघर्षशील स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। अब उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय मंच पर जनता की आवाज़ बुलंद करने और संगठन को मजबूत करने का जिम्मा दिया गया है। राजद नेतृत्व का कहना है कि नीलम प्रवीण एक तेजतर्रार और जमीनी नेता हैं जो पार्टी की नीतियों को देशभर में मजबूती से प्रचारित करेंगी।
संवाद सूत्र,अकबरपुर (नवादा)। नवादा की बेटी और जुझारू समाजसेवी एडवोकेट नीलम प्रवीण को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपकर जिले का मान बढ़ा दिया है। उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अली अशरफ फातिमी ने की है।
नीलम प्रवीण लंबे समय से राजद की सक्रिय कार्यकर्ता रही हैं और अपनी बेबाकी व संघर्षशील स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। अब उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय मंच पर जनता की आवाज़ बुलंद करने और संगठन को मजबूत करने का जिम्मा दिया गया है। राजद नेतृत्व का कहना है कि नीलम प्रवीण एक तेजतर्रार और जमीनी नेता हैं, जो पार्टी की नीतियों को देशभर में मजबूती से प्रचारित करेंगी।
जिले में खुशी की लहर
नीलम प्रवीण की नियुक्ति की खबर मिलते ही नवादा जिला के कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। जिला अध्यक्ष उदय कुमार यादव, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रेनू सिंह ,गौतम चंद्रवंशी, समाजसेवी राजकुमार यादव , मोहम्मद मेराज खान, प्रेमा चौधरी,पिंकी भारती,समेत कई नेताओं ने बधाई देते हुए कहा कि पार्टी आलाकमान ने नवादा के कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताकर पूरे जिले का मान बढ़ाया है।लोगों का मानना है कि नीलम प्रवीण की नियुक्ति से जिले में पार्टी और मजबूत होगी और राष्ट्रीय स्तर पर नवादा की पहचान और चमकेगी।
नीलम प्रवीण बोलीं
यह मेरे लिए गर्व और बड़ी जिम्मेदारी का क्षण है। पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का मैं आभार व्यक्त करती हूं। मैं पूरी ईमानदारी से समाज के हर वर्ग की आवाज उठाऊंगी और राजद की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाऊंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।