Bihar Teacher News: नवादा में 166 टीचरों पर एक्शन, शिक्षा विभाग ने जारी किया पत्र; एक गलती पड़ गई भारी
मेसकौर में 166 शिक्षकों से देरी से उपस्थिति दर्ज कराने के मामले में जवाब तलब किया गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। ई-शिक्षाकोष के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर यह कार्रवाई की गई है जिसका उद्देश्य समय पर विद्यालय पहुंचकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।
संवाद सूत्र, मेसकौर (नवादा)। सरकारी विद्यालय प्रारंभ होने की अवधि सुबह 6:30 निर्धारित है। सुबह होते ही स्कूल जाने के लिए शिक्षकों में होड़ मची रहती है।
शहर से लेकर गांव की सड़कों पर शिक्षक की गाड़ियां सरपट दौड़ते नजर आती है। सभी शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचने को लेकर तत्पर रहते हैं। फिर भी कई शिक्षक समय से विद्यालय नहीं पहुंच पाते हैं।
ऐसे में लेट लतीफी से विद्यालय पहुंचने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है। बीते सोमवार को मेसकौर प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी संजय जायसवाल ने प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत 166 शिक्षकों से सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।
शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि ई-शिक्षाकोष के माध्यम से सभी शिक्षकों को आनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई जाती है।
ई-शिक्षाकोष पर शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के उपरांत 21 मार्च 2025 से लेकर 20 अप्रैल 2025 तक यानी एक महीने की उपस्थिति पंजियों की समीक्षा की गई।
इसमें विभिन्न विद्यालय में कार्यरत 166 शिक्षक के द्वारा लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय जायसवाल ने कहा कि कई शिक्षक समय के बाद उपस्थित बनाते हैं।
कई समय से पहले विद्यालय छोड़ देते हैं। वहीं कुछ का अनुपस्थित रहना, किसी दिन लाग आउट या लाग इन नहीं होना। मोबाइल के समय के साथ छेड़छाड़ कर उपस्थिति दर्ज करना आदि लापरवाही बरती गई है।
उन्होंने कहा कि इस सूची में 30 मिनट का छूट दिया गया। उसके बावजूद भी 166 शिक्षक लापरवाही में पाए गए। इधर, पत्र निर्गत होते ही प्रखंड के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।
शिक्षकों के बीच इस विषय को लेकर दिनभर चर्चा होती रही। बीईओ ने कहा कि बच्चों का भविष्य पहली प्राथमिकता है।
सभी शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचें। पूरी अवधि विद्यालय में रहकर बच्चों को अच्छी तरह से पढ़ाई करें। इधर, इस कार्रवाई की प्रखंड के बुद्धिजीवियों में प्रशंसा हो रही है।
निर्धारित समय से उपस्थिति बनाने का है नियम
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।