Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होनहार छात्रों को मिलेगा बेहतर प्लेटफार्म : दयाल

    By Edited By:
    Updated: Fri, 27 Jul 2012 10:24 PM (IST)

    नवादा, जागरण संवाददाता :

    जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के होनहार छात्र-छात्राओं के लिए निकट भविष्य में बेहतर प्लेटफार्म साबित होगा हर सुविधा से लैस दयाल पब्लिक स्कूल। इसकी मान्यता सीबीएसई की नई दिल्ली से मिल चुकी है। उक्त बातें गुरुवार को प्रेस वार्ता में विद्यालय के निर्देशक तुलसी दायल ने दी। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में विद्यालय का सीनियर सैकेन्डरी में विकसित किया जायेगा। तथा वोकेशनल विषय की पढ़ाई शुरू की जायेगी। वहीं विद्यालय में 300 बेडों से युक्त होस्टल की सुविधा तथा शिक्षकों को रहने के लिए अलग भवन का निर्माण किया जायेगा। फिलहाल विद्यालय में कम्प्यूटर लैब, लाइब्रेरी के साथ छात्रों के लिए बड़ा खेल मैदान की सुविधा उपलब्ध है। योगा, हेल्थ के प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में एनसीईआरटी किताब द्वारा पढ़ाई की व्यवस्था है। वहीं सरकार द्वारा लागू किया गया आरटी रूल के तहत भी छात्रों का नामांकन किया जाता है। हमारे विद्यालय का मुख्य लक्ष्य है प्रत्येक वर्ष दो सौ विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन कर बेहतर शिक्षा ग्रहण करने का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर