सुविधा उपलब्ध, दावेदार नदारद
...और पढ़ें

रवीन्द्रनाथ भैया, नवादा : जिले के बैंकिंग ग्राहकों की इंटरनेट बैंकिंग में रुचि काफी कम है। इसके कारण अक्सर बैंकों एवं एटीएम में लम्बी कतारें दिखती हैं। प्रचार-प्रसार व जागरूकता की कमी के कारण संचार क्रांति के दौर में भी इंटरनेट बैंकिंग सुविधा से अधिकांश ग्राहक अनभिज्ञ हैं। यह सुविधा तो उपलब्ध है, लेकिन इसके दावेदार कम हैं।
ये बैंक दे रहे सुविधा :
इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ग्राहक घर बैठे ही अपने खाते से राशि का ट्रांसफर, रेल व एयर टिकट की खरीदारी, टेलीफोन-बिजली सहित विभिन्न विपत्रों का भुगतान कर सकते हैं। जिले में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स, केनरा बैंक तथा बैंक ऑफ इंडिया द्वारा इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
जानकारी का अभाव :
महानगरों के ग्राहक तो इस सुविधा का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक उपभोक्ताओं को इस सुविधा की जानकारी नहीं के बराबर है। हालांकि, कुछ मुट्ठी भर ग्राहकों ने इसका उपयोग कर बैंकों में लगने वाली लम्बी कतारों से निजात पा ली है।
1050 ग्राहक उठा रहे लाभ :
पिछले तीन वर्षो के दौरान भारतीय स्टेट बैंक ने अपने 750 ग्राहकों को इसकी सुविधा उपलब्ध कराई है। पंजाब नेशनल समेत अन्य बैंकों ने मात्र 300 ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई है।
कहते हैं ग्राहक :
पंजाब नेशनल बैक के ग्राहक शशिभूषण प्रसाद कहते हैं कि इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा लेने के बाद उन्हें बैंक जाने तथा लंबी कतारों में खड़े रहने से मुक्ति मिल गई है। इस सुविधा का लाभ ले रहे स्टेट बैंक के ग्राहक व व्यवसायी संजय सिंह के अनुसार इससे उन्हें बाहर पढ़ रहे बेटे को मासिक खर्च भेजने में आसानी हो गई है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।