Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवादा के लोगों को नीतीश सरकार का तोहफा, 700 करोड़ रुपये से 581 सड़कों और 11 पुलों का होगा जीर्णोद्धार

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 06:20 AM (IST)

    नवादा में ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क सुदृढ़ीकरण योजनाओं का शुभारंभ हुआ। 700 करोड़ रुपये की लागत से 581 सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि 811 किमी लंबी सड़कों का सुधार होगा और 11 नए पुल बनेंगे। इस योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और नागरिकों का आवागमन सुगम होगा।

    Hero Image
    कार्यक्रम का आयोजन कर योजनाओं के शिलापट्ट का किया गया अनावरण। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, नवादा। जिला मुख्यालय के सरकारी आईटीआई परिसर स्थित मैदान में शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग से स्वीकृत सड़क सुदृढ़ीकरण योजनाओं का शुभारंभ हुआ।

    ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण तथा प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत जिले की कुल 581 सड़कों का जीर्णोद्धार होगा, जिसपर करीब सात सौ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पूर्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस वर्ष 12 मई और 17 जून को इन योजनाओं का शिलान्यास एवं कार्यारंभ किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित करके इन योजनाओं के शिलापट्ट का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी, नवादा सांसद विवेक ठाकुर, जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश, नवादा की विधायक विभा देवी, हिसुआ की विधायक नीतु कुमारी, रजौली विधायक प्रकाशवीर, गोविंदपुर विधायक मो. कामरान, नवादा एमएलसी अशोक कुमार एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

    ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल, नागरिकों को होगी सुविधा

    जिले के 581 ग्रामीण सड़कों की दशा-दिशा दुरुस्त की जाएगी। जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। साथ ही नागरिकों को भी सुविधा मिलेगी।

    बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि जिले में 581 सड़कों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिसकी लंबाई लगभग 811 किमी. है।

    इसके अतिरिक्त 11 नये पुलों का भी निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना पर लगभग 700 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत ग्रामीण सड़कों का सात वर्षों तक रखरखाव और गड्ढों की मरम्मत सुनिश्चित की जाएगी।

    विभिन्न पंचायत, बस्ती और टोलों में आवागमन होगा सुगम

    जिला में 448 पथ के जीर्णोद्धार की स्वीकृति दी जा चुकी है। इनकी लंबाई 678.728 कि.मी. एवं प्राक्कलित राशि 519.15 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम (आरआरएसएमपी) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 432 पथों की स्वीकृति दी गई है।

    इन सड़कों की कुल लंबाई 641.699 किमी है और प्राक्कलित राशि 423.789 करोड़ रुपये है। इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण से नवादा, हिसुआ, वारिसलीगंज, गोविंदपुर एवं रजौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों, बस्तियों और महादलित टोलों में आवागमन सुगम हो जाएगा।

    मंत्री ने सभी कार्यों की नियमित निगरानी करने और ठेकेदारों व अभियंताओं को ससमय पर कार्य शुरू करने को कहा है।