अकौना गांव से 49 सौ पाउच देसी शराब बरामद
जिले के मुफस्सिल थाना के अकौना गांव स्थित अयोध्या धाम मंदिर के समीप गली में रविवार को उत्पाद। ...और पढ़ें

जिले के मुफस्सिल थाना के अकौना गांव स्थित अयोध्या धाम मंदिर के समीप गली में रविवार को उत्पाद पुलिस ने छापेमारी की। इस के दौरान गली में छुपाकर रखे गए भारी मात्रा में झारखंड निर्मित देसी शराब बरामद किया गया। वहीं पुलिस के आने की भनक मिलते ही धंधेबाज भागने में सफल रहा। पुलिस के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस करीब एक घंटे तक अयोध्या धाम मंदिर के आस-पास शराब की खोजबीन में लगी रही। छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अकौना गांव स्थित अयोध्या धाम मंदिर के समीप धंधेबाज द्वारा शराब लाकर बेचने का काम किया जा रहा है। सूचना मिलते ही छापेमारी दल का गठन किया गया। इसके साथ ही अयोध्या धाम के समीप गली छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि छापेमारी के क्रम में गली में एक गड्ढे में छुपाकर रखे गए झारखंड निर्मित 200 एमएल का 49 सौ पाउच देसी शराब बरामद किया गया। पुलिस के आने की भनक मिलते ही धंधेबाज भाग निकला। धंधेबाजों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए विभागीय टीम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शराब धंधेबाजों को बख्शा नहीं जाएगा। छापेमारी दल में एएसआइ सुरेश ¨सह, सुशील कुमार तिवारी, बिनोद कुमार समेत सैप व उत्पाद जवान शामिल थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।