Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवादा में अवैध हथियारों की तस्करी के आरोप में 3 युवक गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इंटर स्कूल के खेल मैदान में कुछ युवक हथियार और कारतूस की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। इस सूचना के बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पीएसआई सचिन कुमार एएसआई अमित कुमार वर्मा और एएसआई सुरेंद्र राम को सशस्त्र बलों के साथ मौके पर भेजा। पुलिस को देखते ही तीनों लड़के भागने लगे जिन्हें पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया।

    By Pawan Singh Edited By: Radha Krishna Updated: Mon, 18 Aug 2025 05:31 PM (IST)
    Hero Image
    अवैध हथियारों की तस्करी के आरोप में 3 युवक गिरफ्तार, जेल भेजे गए

    संवाद सूत्र जागरण रजौली(नवादा)। रजौली पुलिस ने रविवार सुबह इंटर स्कूल के खेल मैदान से तीन नवयुवकों को एक पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से मिली जानकारी के आधार पर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इंटर स्कूल के खेल मैदान में कुछ युवक हथियार और कारतूस की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। इस सूचना के बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पीएसआई सचिन कुमार, एएसआई अमित कुमार वर्मा और एएसआई सुरेंद्र राम को सशस्त्र बलों के साथ मौके पर भेजा। पुलिस को देखते ही तीनों लड़के भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। इन लोगों की पहचान सिरदला के भितिया गांव निवासी पंकज कुमार, चौगांव निवासी करण कुमार और रजौली के मांगोडीह गंगटिया गांव निवासी कौशल कुमार के रूप में हुई है।

    पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान कौशल कुमार की जेब से एक जिंदा कारतूस मिला। इसके अलावा पंकज कुमार के पुराने बस स्टैंड स्थित घर से एक अलमारी में किताबों के बीच छिपाकर रखी गई एक पिस्टल भी बरामद की गई। जब्त की गई पिस्टल पर 'ऑटोमैटिक पिस्टल मेड इन यूएसए' और 'ओनली फॉर आर्मी' लिखा हुआ था, जबकि कारतूस पर 'एस एंड बी 7.62x25' अंकित था।

    पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे गया और अन्य जगहों से सस्ते दामों पर हथियार खरीदकर लाते थे और रजौली में उन्हें दो से तीन गुना कीमत पर बेचते थे। उनके मोबाइल फोन की जांच में भी पिस्टल और कारतूस की तस्वीरें मिली हैं।उन्होंने कहा कि पकड़े गए युवकों को सोमवार को स्वास्थ्य जांच के बाद जेल भेज दिया गया है।