अतिपिछड़ी जाति में शामिल हो अवध बनिया : अध्यक्ष
संवाद सूत्र, नवादा : अवध बनिया व अदरखी जाति की सर्वे को ले अतिपिछड़ा आयोग के अध्यक्ष रविंद्र कुमार तांती शनिवार को नवादा पहुंचे। परिसदन में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि अवध बनिया जाति को अतिपिछड़ा जाति में शामिल कराने की जरुरत है। उन्होंने बताया कि बिहार के चार जिले समस्तीपुर, बेगुसराय, खगड़िया, पूर्णिया में अवध बनिया जाति है। जिसकी आबादी करीब 40 हजार है। उन्होंने कहा कि इस जाति के लोग काफी गरीब व अशिक्षित हैं। अवध बनिया जाति का उपनाम अदरखी है। इस जाति के लोग गया, नालंदा और नवादा में हैं। परन्तु अवध बनिया जाति के लोगों को अतिपिछड़ा में शामिल नहीं किया गया है। मौके पर अतिपिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के सदस्य टुनटुन प्रसाद, रामदयाल मेहता उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।