Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी ने देवर संग मिलकर पति की चाकू से कर दी थी हत्या

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jul 2020 06:16 AM (IST)

    बिहारशरीफ। बिहार थाना क्षेत्र के चैनपुरा मोहल्ला में बीते 4 जुलाई को हुई युवक की चाकू लगने से मौत का खुलासा पुलिस ने कर दिया। दरअसल पत्नी ने ही देवर के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी पत्नी व भाई को गिरफ्तार कर लिया।

    पत्नी ने देवर संग मिलकर पति की चाकू से कर दी थी हत्या

    बिहारशरीफ। बिहार थाना क्षेत्र के चैनपुरा मोहल्ला में बीते 4 जुलाई को हुई युवक की चाकू लगने से मौत का खुलासा पुलिस ने कर दिया। दरअसल पत्नी ने ही देवर के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी पत्नी व भाई को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि 4 जुलाई को सूचना मिली की उक्त मोहल्ला निवासी मो.मुजफ्फर इमाम की चाकू लगने से मौत हो गई। पत्नी हेना प्रवीण के बयान पर केस दर्ज किया गया जिसमें उन्होंने बताया था कि खाना खाने के बाद सभी सोने चले गए। अचानक रात में पति उठे और बताया कि चाकू लग गया है। इसके बाद वह किचन की ओर भागे और गिर गए। इसके बाद परिजन को सूचना दी। सभी उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका की पत्नी के बयान पर केस दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। जब पुलिस ने पत्नी के सीडीआर निकाला तो घटना के दिन सबसे अधिक बार एक ही नंबर पर कॉल किया गया। जिसके बाद पुलिस ने पत्नी व मृतक के भाई मुस्तफा अंसारी से पूछताछ की। दोनों का बयान अलग था जिससे पुलिस को शक हुई। कड़ाई से पूछने पर मुस्तफा ने स्वीकार किया कि उसने ही भाई की हत्या की थी। उसका भाभी से अवैध संबंध था। वह भाभी से शादी करना चाहता था। भाभी ने शर्त रखी कि अगर शादी करनी है तो पहले भाई को बीच से हटा दो। बता दें कि मो.मुजफ्फर इमाम की शादी 9 साल पहले गिरियक थाना के बकरा निवासी हेना प्रवीण से हुई थी। सभी भाई अलग-अलग रहता था। भाई के बक्से की दुकान थी। उसका भाई के घर आना- जाना लगा रहता था। इसी बीच भाभी से नजदीकी बढ़ गई। पिछले तीन साल से दोनों में अवैध संबंध था। घटना के दिन उसने पोस्ट ऑफिस मोड़ के समीप एक चाकू खरीदी। इसके बाद भाभी के साथ मिलकर योजना बनाई। योजना के अनुसार भाभी ने घर का दरवाजा खुला रखा और सारी लाईट बंद कर दी। इसके बाद वह घर में घुसा और भाई के सीने में चाकू घोंप कर फरार हो गया। आरोपी पत्नी ने भी पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें