अपहरण, लूट, हत्या आदि दर्जनों मामलों का वांछित अपराधी विकास कुमार गिरफ्तार
जागरण संवाददाता बिहारशरीफ दीपनगर की पुलिस ने बुधवार की रात अपहरण हत्या लूट आदि

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : दीपनगर की पुलिस ने बुधवार की रात अपहरण, हत्या, लूट आदि दर्जनों मामले के वांछित अपराधी विकास कुमार उर्फ रामू यादव को दीपनगर के कोरई गांव से गिरफ्तार किया है। सदर डीएसपी डा. शिब्ली नोमानी ने बताया कि उसके पास से लूटा गया मोबाइल, घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक, लूटी गई अरवन पांच बाइक बरामद किए गए। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार विकास कुमार पर दीपनगर, बिहार व राजगीर थाना में दस से अधिक अपहरण, हत्या, लूट के मामले दर्ज हैं। दीपनगर थाना में चार केश में वह फरार चल रहा था इसमें सड़क लूट व एक घर में डकैती की है। डीएसपी ने बताया कि विकास सड़क लूट के साथ सुपारी किलर भी है। राजगीर में ढ़ाई लाख रुपया लेकर बदमाश ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। आरोपित को न्यायालय में सुर्पुद कर दिया गया है।
----------------------
गांव लौटने की सूचना पर पुलिस ने दबोचा दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक ने बताया कि आरोपित के गांव कोरई में आने की पुलिस को सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस अलर्ट होकर उसके घर की घेराबंदी कर बुधवार की रात छापेमारी की गई। जिसमें उसे दबोचा गया।
बस से कुचल दूध व्यवसायी की मौत
संवाद सूत्र, हरनौत : हरनौत उत्तरी बाईपास मोड़ पर गुरुवार दोपहर 3.20 बजे बस से कुचल कर 55 वर्षीय दूध व्यवसायी राकेश कुमार की मौत हो गई। वह खटाल के गायों के लिए चारा (भूसा) लेकर साइकिल से लौट रहे थे कि शेखपुरा जा रही एक बस ने उन्हें उनके घर के निकट ही कुचल दिया। बस भाग निकली। आक्रोशित लोगों ने एन एच 20 को जाम कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद हरनौत निवासी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि राकेश कुमार के दो पुत्र एवं एक पुत्री है। सभी का रो-रो कर बुरा हाल था। हरनौत थाना पुलिस और अंचला अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जाम हटवाए। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।