Bihar Double Murder: डबल मर्डर से दहला नालंदा, युवक-युवती के सिर में गोली मारकर हत्या; गांव में तनाव का माहौल
Nalanda Double murder बिहारशरीफ के डुमरावां गांव में बच्चों के विवाद में गोलीबारी हुई जिसमें अन्नू कुमारी और हिमांशु कुमार की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा किया और पोस्टमार्टम रोकने की कोशिश की। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गांव में तनाव का माहौल है। बता दें कि पहले बच्चों के बीच कहासुनी हुई और फिर बड़े भी विवाद में कूद पड़े।

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। Bihar Crime News: दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव में बच्चों के बीच मामूली विवाद में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में उक्त गांव निवासी ओम प्रकाश पासवान की पुत्री अन्नू कुमारी (22) और संतोष पासवान का पुत्र हिमांशु कुमार (24) शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, पहले बच्चों के बीच कहासुनी हुई और फिर बड़े भी विवाद में कूद पड़े। मामला इतना बढ़ गया कि आक्रोश में गोलीबारी शुरू हो गई। दोनों के सिर में गोली लगी है। घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल युवकों को सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी जितेंद्र राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इधर, आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल के मुख्य द्वार पर हंगामा किया और गेट को जाम कर दिया।
परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे और शव को सीधे घर ले जाने की मांग पर अड़े रहे। सूचना मिलते ही बिहार थाना प्रभारी सम्राट दीपक मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को जबरन अस्पताल गेट से खींच लिया और घर की ओर ले जाने लगे। हालांकि पुलिस ने उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने।
खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम को लेकर अस्पताल में पुलिस और परिजनों के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।