नालंदा में सिलेंडर विस्फोट से झुलसी दो बच्चियां, पीएमसीएच में मौत, पुलिस ने परिवार के दावे को नकारा
राजधानी पटना में पिछले दिनों गैस सिलेंडर की वजह से लगी आग में मां और मासूम बेटे की मौत हो गई थी। अब नालंदा जिले में ऐसा ही हादसा हुआ है। यहां दो मासूम बच्चियां झुलस गईं। दोनों की मौत हो गई।
चंडी (नालंदा), संवाद सूत्र। नालंदा जिले के बेना थाना क्षेत्र के कमल बीघा गांव में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फट जाने से दो बच्चियों की झुलसकर मौत हो गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से हुई है। मृतका विक्की कुमार की दो वर्षीय बेटी मीनाक्षी और चार वर्षीय सोनाक्षी हैं। घटना से मातम पसर गया है।
रसोई के पास खेल रहीं थीं बहनें
घटना गुरुवार शाम की है। स्वजनों ने बताया कि गैस चूल्हे पर गुरुवार की शाम खाना बन रहा था, इसी दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई। इससे विस्फोट हो गया। वहां खेल रही सोनाक्षी और मीनाक्षी के शरीर में आग लग गई। उस समय घर के बड़े सदस्य किसी काम को लेकर छत पर गए थे। घर में आग लगा देख बच्ची की मां ने जब शोर मचाया तब ग्रामीणों की मदद से दोनों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात दोनों बच्चियों ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने कहा, मुआवजे के लिए फैला रहे अफवाह
वेना थानाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस पदाधिकारी रात में ही मौके पर पहुंची थी। वहां ना तो गैस सिलेंडर ब्लास्ट के सबूत मिले न ही गैस सिलेंडर कमरे में थे। कुछ लोग मुआवजा के चक्कर में इस बात का अफवाह फैला रहे हैं। उन्हाेंने बताया कि ग्रामीण शर्ट सर्किट से आग लगने की बात कह रहे थे। बहरहाल पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि गैस एजेंसी के अधिकारी खुद भी आकर इसकी जांच करेंगे। इसके बाद ही कोई मामला स्पष्ट हो पाएगा। उन्होंने कहा कि जिस कंपनी का गैस सिलेंडर है उसी कंपनी के अधिकारी आकर इसकी जांच करेंगे। इधर, जिप सदस्य निरंजन कुमार पीड़ित स्वजन के घर जाकर उन्हें सांत्वना दी और आपदा प्रबंधन से मिलने वाली राशि के लिए वरीय पदाधिकारियों से बात की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।