Mahashivratri 2021 : मधुबनी में 10 मार्च को तीन दिवसीय उगना महोत्सव का होगा आगाज, पीएचईडी मंत्री सहित कई विशिष्ट अतिथि रहेंगे मौजूूद, जानिए क्या है तैयारियां...
Mahashivratri 2021 महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर बुधवार की शाम सात बजे सूबे के पीएचईडी मंत्री डॉ. रामप्रीत पासवान मधुबनी जिले के पंडौल प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर गांव स्थित उगना महादेव मंदिर परिसर में तीन दिवसीय उगना महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।
मधुबनी, जागरण संवाददाता। मधुबनी जिले के पंडौल प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर गांव के उगना महादेव मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर 10 मार्च बुधवार को तीन दिवसीय उगना महोत्सव का शुभारंभ होगा।
गण्यमान्यों की रहेगी उपस्थिति :
बुधवार की शाम सात बजे सूबे के पीएचईडी मंत्री डॉ. रामप्रीत पासवान महोत्सव का विधिवत उदघाटन करेंगे। उदघाटन समारोह की अध्यक्षता स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ करेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव, खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद, बिस्फी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल, बेनीपट्टी विधायक विनोद नारायण झा, पूर्व विधायक रामदेव महतो, विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार ङ्क्षसह, जिला परिषद अध्यक्ष शीला मंडल, पूर्व जिला पार्षद शईदा बानो, जिला पार्षद प्रतिनिधि पवन कुमार साह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
चार दशक से हो रहा उगना महोत्सव :
वर्ष 1982 से महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर भवानीपुर स्थित उग्रनाथ महादेव मंदिर परिसर में तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। जिसके प्रथम दिन उगना महोत्सव का शुभारंभ किया जाता है। इसके दूसरे दिन महाशिवरात्रि को सुबह से ही श्रद्धालुओं के द्वारा जलाभिषेक किया जाता है। वहीं, शाम को शिव विवाह की झांकी निकालते हुए रात में शिव विवाह का आयोजन किया जाता है।
कोरोना के कारण इस बार जिला प्रशासन की भागीदारी नहीं :
पिछले दो बार उगना महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया था, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से जिला प्रशासन उक्त महोत्सव को नहीं संचालित कर रहा है। इसलिए, मंदिर प्रबंध समिति व स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्व की भांति आपसी सहयोग से ही इस बार उगना महोत्सव का आयोजन किया है।
मंदिर परिसर में होगा मेले का आयोजन :
उगना महोत्सव की तैयारियों में पंचायत के मुखिया रुद्रकांत झा, पूर्व मुखिया जीवछ यादव ,सरपंच रंजीत मंडल, मोहन मंडल, मंदिर प्रबंध समिति के सचिव गणेश नारायण ठाकुर, उमाकांत झा वैद्य सहित समस्त ग्रामीण जुटे हैं। तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। उगना महोत्सव के अवसर पर परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया है। पंडाल लगाए गए हैं और अतिथियों के ठहराव की व्यवस्था परिसर स्थित धर्मशाला में की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।