नालंदा में हिलसा अधिवक्ता संघ का द्विवार्षिक चुनाव में हुई बंपर वोटिंग, 388 वोटरों में से 373 ने किया मतदान
नालंदा में हिलसा अधिवक्ता संघ का द्विवार्षिक चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि पूर्वाह्न 1030 बजे से अपराह्न 400 बजे तक हुए मतदान में कुल 388 वोटरों में से 373 वोटरों ने भाग लिया है। आज ही 600 से मतगणना का कार्य शुरू हुआ है। वोट देने के लिए अधिवक्ताओं में खासा उत्साह था।

संवाद सहयोगी, हिलसा(नालंदा)। हिलसा अधिवक्ता संघ दिवार्षिक चुनाव के लिए शनिवार को संघ भवन में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है और मतगणना का कार्य चल रहा है। चुनाव परिणाम देर रात तक आने की संभावना है । चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी का माहौल रहा । काफी बंपर वोटिंग हुई और वोटिंग का प्रतिशत 96.13 रहा।
निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक हुए मतदान में कुल 388 वोटरों में से 373 वोटरों ने भाग लिया है। आज ही 6:00 से मतगणना का कार्य शुरू हुआ है। वोट देने के लिए अधिवक्ताओं में खासा उत्साह था। हिलसा अधिवक्ता संघ के सदस्य, मतदाता सह इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल के विधायक राकेश कुमार रोशन भी वोट देने के लिए पहुंचे।
अध्यक्ष पद के लिए शंभू शरण सिंह प्रेमी, ललन प्रसाद, एजाज अहमद और दिलीप कुमार सिन्हा प्रत्याशी हैं। वही महासचिव पद के लिए रविंद्र प्रकाश, सुधांशु कुमार धर्मेंद्र कुमार एवं सूर्य देव कुमार विभूति उम्मीदवार हैं। उपाध्यक्ष के दो पद के लिए प्रमोद कुमार सिंह, केदार पासवान, रंजीत कुमार, श्याम जी प्रसाद, संयुक्त सचिव पद के दो पद के लिए सुहृदय कुमार, रामबली प्रसाद सुरेंद्र सिंह सच्चिदानंद सिन्हा कांग्रेस कुमार एवं सिद्धेश्वर प्रसाद मैदान में है।
कोषाध्यक्ष पद के लिए कलिंदर प्रसाद, मणिशंकर झा, अखिलेश कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार एवं अंकेक्षक के दो पद के लिए कुमार राज मनोरंजन सिंह,आनंद प्रकाश सिन्हा, रामउदेश कुमार , विजय कुमार के बीच टक्कर है। कार्यकारिणी के सात पद के लिए मदन जमादार, धर्मवीर कुमार, प्रभात कुमार, विश्वनाथ शरण सिंहा , सुनील चौधरी, रामनिवास शर्मा, संदीप कुमार, सीमा कुमारी एवं आशुतोष कुमार सिंह प्रत्याशी हैं। सभी उम्मीदवारों का फैसला आज रात में ही हो जाएगा।
पांच लोग पहले ही हो चुके हैं निर्विरोध निर्वाचित
पुस्तकालय समिति के तीन पद के लिए केवल दो को लोगों अधिवक्ता रामानुज प्रसाद एवं सत्यनारायण सिंह ने नामांकन किया था। वहीं निगरानी समिति के तीन पद के लिए इंद्रजीत चक्रवर्ती, जयप्रकाश नारायण सिंह एवं हर्षित प्रसाद ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया था। इन सभी के नामांकन प्रपत्र वैध पाए जाने पर सभी को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।