नालंदा में पारा 42.8 डिग्री तक चढ़ा, तपिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
बिहारशरीफ। तापमान का बढ़ना एवं लू का प्रवाह लगातार जारी है। गर्म पछुआ हवा एवं चिलचिलाती धूप की वजह से घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। सोमवार को जिले ...और पढ़ें

बिहारशरीफ। तापमान का बढ़ना एवं लू का प्रवाह लगातार जारी है। गर्म पछुआ हवा एवं चिलचिलाती धूप की वजह से घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले दो दिनों तक तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है। 22 अप्रैल को तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस घटकर 40 डिग्री सेल्सियस या इससे कम रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि दोपहर में अनावश्यक घरों से नहीं निकलें। यदि निकलना आवश्यक हो तो गर्मी व लू से बचाव के उपाय करके निकलें। चिकित्सक की सलाह मानें और क्या करें क्या नहीं करें, का पालन करें। गर्मी एवं लू के प्रवाह को देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि सीधे सूर्य के विकिरण से बचें। अधिक से अधिक पानी और तरल पदार्थ का सेवन करें। हरनौत स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के विज्ञानी डा उमेश नारायण उमेश ने बताया कि अगले चार दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है। उन्होंने किसानों से फिर आग्रह किया है कि दोपहर में फसल कटनी एवं दौनी नहीं करें। पशुओं को दोपहर खुला नहीं छोड़ें। उसे छांव में रखें। पशु रखने के स्थान को पानी से गिला करते रहें। हो सके तो पशुओं को नदी या तालाब के किनारे रखें। हरनौत स्थित पीएचसी के प्रभारी डा राजीव रंजन सिंहा ने बताया कि दोपहर 11 बजे से 4 बजे तक विशेष सावधानी बरतें। तली-भुनी चीजें खाने से बचें। कहीं भी जाएं, खूब पानी पीकर निकलें। इसके अलावा खीरा, तरबूज, खरबूज, सत्तू,नींबू- पानी एवं कच्चे आम को आग में पकाकर उसका शर्बत बनाकर सेवन करें। बताया कि आग में पके आम को मसल कर शरीर पर मलने से लू से राहत मिलती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।