साली से अवैध संबंध में गयी जीजा की जान
नालंदा । साली से अवैध संबंध में जीजा की जान ससुराल वालों ने ले ली। यह मामला बुधवार को राजगीर
नालंदा । साली से अवैध संबंध में जीजा की जान ससुराल वालों ने ले ली। यह मामला बुधवार को राजगीर थाने में मृतक के परिजनों ने करायी एफआइआर में उजागर हुआ। थानाध्यक्ष उदयशंकर ने बताया कि गत 6 जनवरी को स्थानीय चमरडीहा के पास 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया था। पुलिस ने जांच के बाद उसकी पहचान पटना के शाहजहांपुर निवासी रामपूजन भगत के पुत्र पंकज कुमार के रूप में की थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पंकज के चाचा महेश माली ने उसके ससुराल के छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पंकज के ससुराल वाले बार-बार राजगीर बुलाते थे। क्योंकि पंकज का अपने साली से अवैध संबंध था। इतना ही नहीं पंकज के ससुराल वाले इस शादी से खुश नहीं थे। इसी कारण मेरे भतीजा को जहर देकर हत्या कर दी और पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए शव को चमरडीहा के पास फेंक दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।