Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता व मार्गदर्शक : मनोज श्रीधर वाघ

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 07 Feb 2021 11:48 PM (IST)

    बिहारशरीफ। एक शिक्षक विद्यार्थियों का न केवल मार्ग दर्शन करता है बल्कि उनकी गलतियों को नियंत्रित करने में अहम भूमिका भी निभाता है। शिक्षकों के कारण ही बच्चों का व्यक्तित्व विकास संभव है।

    Hero Image
    शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता व मार्गदर्शक : मनोज श्रीधर वाघ

    बिहारशरीफ। एक शिक्षक विद्यार्थियों का न केवल मार्ग दर्शन करता है बल्कि उनकी गलतियों को नियंत्रित करने में अहम भूमिका भी निभाता है। शिक्षकों के कारण ही बच्चों का व्यक्तित्व विकास संभव है। सही मायने में शिक्षक राष्ट्र का शिल्पकार तथा समाज का मार्गदर्शक होता है। उक्त बातें आयुध निर्माणी नालंदा के महाप्रबंधक मनोज श्रीधर वाघ ने निर्माणी परिसर स्थित केन्द्रीय विद्यालय राजगीर के सभागार में रविवार को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा। कहा कि मैं जिस पद पर हूं । उस पद तक पहुंचने में मेरे शिक्षकों-गुरुजनों का आशीर्वाद तथा योगदान है। एक शिक्षक ही अपने विद्यार्थी का जीवन गढ़ता है। विद्यार्थी उनके निर्देशों का अनुपालन करते हुए एक सभ्य और जिम्मेदार नागरिक के रूप में राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान देता है। शिक्षक ही समाज की आधारशिला है। एक शिक्षक अपने जीवन के अंत तक मार्गदर्शक की भूमिका अदा करता है। इस मौके पर विद्यालय प्रबन्ध समिति ने बोर्ड परीक्षा 2020 में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले 11 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं प्राचार्य अजय कुमार ने समारोह के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक विशिष्ट अतिथि दीपशिखा, महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा मनीषा वाघ तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मीडिया प्रभारी डॉ आनन्द कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षकों को दो वर्ग में बांटकर गोल्ड और सिल्वर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सम्पूर्ण भारत और विदेशों में स्थित केन्द्रीय विद्यालयों के बोर्ड परीक्षा के परिणामों की समीक्षा करके हर विषय में राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रदर्श सूचकांक निर्धारित किया जाता है। राष्ट्रीय प्रदर्श सूचकांक से पांच या उससे अधिक पीआई प्राप्त करने वाले शिक्षकों को गोल्ड और राष्ट्रीय प्रदर्श सूचकांक प्राप्त करने वाले शिक्षकों को सिल्वर सर्टिफिकेट दिया जाता है। विद्यालय के आठ शिक्षकों को गोल्ड और 3 शिक्षकों को सिल्वर सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। जिसमें कक्षा बारहवीं के परिणाम के लिए सम्मानित होने वाले शिक्षकों में समिता दास पीजीटी अंग्रे•ाी, श्रीचंद साह, पीजीटी रसायन विज्ञान, डॉ आनन्द कुमार त्रिपाठी, पीजीटी हिन्दी, अनिल कुमार सिंह, पीजीटी गणित, अरुण कुमार, पीजीटी कम्प्यूटर विज्ञान बी, अजय कुमार, पीजीटी भौतिक विज्ञान को सम्मानित किया गया। वहीं कक्षा दसवीं के लिए शालिक राम तिवारी, टीजीटी हिन्दी, संतोष कुमार टीजीटी, सामाजिक विज्ञान, सुभाष कुमार, टीजीटी गणित, राजकुमार प्रसाद, टीजीटी अंग्रे•ाी व राजेन्द्र प्रसाद, पीजीटी जीव विज्ञान को भी सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------------------------

    समारोह के सांस्कृतिक संध्या में संगीत शिक्षक पप्पू कुमार ने गजल और भजन संध्या प्रस्तुत किया । वहीं पृथ्वीनाथ ने तबले पर जुगलबंदी पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक द्वय ए के सिंह, सुनील सप्रे, दीपशिखा महिला कल्याण समिति की उपाध्यक्ष शैल सिंह व दीपाली सप्रे, मीडिया प्रभारी डॉ आनन्द कुमार त्रिपाठी, रश्मि अजय, संजय कुमार, डॉ मुख्तार सिंह, मनोज कुमार, एम एम झा, डी सी प्रसाद, ऋषिकेश, गीतिका गुप्ता सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner