Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोली चली तो लोगों को लगा टायर फटा, बैंक में घुसे 6 बदमाशों ने लाखों रुपये लूटे; ग्राहकों को भी नहीं छोड़ा

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain
    Updated: Mon, 03 Jul 2023 06:12 PM (IST)

    Nalanda Bank Loot नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामघाट महमदपुर में एनएच- 30-ए के किनारे स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से सोमवार की दोपहर लगभग तीन बजे 6 बदमाश 11 लाख 63 हजार नौ सौ रुपए लूटकर फायरिंग करते हुए भाग निकले। शाखा प्रबंधक नीतीश कुमार ने बताया कि छह बदमाश मास्क लगाकर घुसे और एटीएम कार्ड लेने की बात की।

    Hero Image
    गोली चली तो लोगों को लगा टायर फटा, बैंक में घुसे 6 बदमाशों ने लाखों रुपये लूटे

    जागरण टीम, नालंदा: नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामघाट महमदपुर में एनएच- 30-ए के किनारे स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से सोमवार की दोपहर लगभग तीन बजे 6 बदमाश 11 लाख 63 हजार नौ सौ रुपए लूटकर फायरिंग करते हुए भाग निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाखा प्रबंधक नीतीश कुमार ने बताया कि छह बदमाश मास्क लगाकर घुसे और एटीएम कार्ड लेने की बात की। इसी दौरान एक बदमाश ने बैरिकेड‍िंग से कूदकर उन्‍हें चाकू और कट्टे के बल पर कब्जे में कर लिया और उनकी पिटाई भी की। बदमाश ने मोबाइल फोन छीन कर पैर से डैमेज कर दिया।

    ग्राहक का लॉकेट और मोबाइल भी लूटा

    अन्य बदमाशों ने बैंक में मौजूद तीन ग्राहकों को कब्जे में लेकर लूटपाट की और फायरिंग करते हुए चंडी की ओर भाग निकले। दस मिनट में वारदात को अंजाम देने के दौरान बदमाशों ने बैंक के कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बदमाशों ने सीसीटीवी के डीवीआर को उखाड़कर ले जाने की कोशिश की भी की। वहीं, रुपयों को एक ग्राहक के गमछे में लपेट कर चंडी की ओर भाग निकले।  

    स्थानीय लोगों के अनुसार, बदमाश दो या तीन बाइक से आए थे। लक्ष्मी बिगहा निवासी ग्राहक राजीव कुमार ने बताया कि हम राशि निकासी फार्म भर ही रहे थे कि एक बदमाश ने उनके गले पर चाकू और कट्टा सटा दिया और बीस हजार रुपए मूल्य के सोने की बजरंग बली के दो प्रतीक चिन्‍ह के साथ मोबाइल फोन भी लूट लिया।

    इधर, एसपी अशोक मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। इनसे पहले प्रशिक्षु आईपीएस चंडी के थानाअध्यक्ष भानु प्रताप सिंह और हिलसा के डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। 

    बदमाशों ने कट्टा लहराकर की फायरिंग 

    सभी बदमाश बीस से पच्चीस आयु वर्ग के थे। बैंक की शाखा प्रथम मंजिल पर एन एच के किनारे ही है। सीढ़ि‍यों से उतरते ही बदमाशों ने गोली चलाई तो लोग समझे कि‍ टायर फटा है, जब लोग जुटने लगे तब कट्टा लहराकर कई राउंड गोलियां चला दी।

    कहा जा रहा है कि दो किलोमीटर दूर धरमपुर में भी बदमाशों ने हवाई फायरिंग की। चंडी के कुर्थिया गांव के पास से बदमाशों की एक बाइक बरामद होने का का दावा किया जा रहा है। धरमपुर से तेलमर रोड में बदमाशों के भागने के सुराग मिल रहे हैं।