Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    संतों के प्रवचन से होती आत्मा शुद्धि

    By Edited By:
    Updated: Tue, 29 Sep 2015 09:05 PM (IST)

    नालंदा। शिरडी साईं बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से श्री साई संगठन समिति जलालपुर सोहसराय में मनाया

    नालंदा। शिरडी साईं बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से श्री साई संगठन समिति जलालपुर सोहसराय में मनाया गया। मौके पर श्री साईं संगठन समिति के सचिव कृष्णा प्रसाद व अध्यक्ष विशुनदेव कुमार ने कहा कि यज्ञ, पूजा एवं संत प्रवचन से मनुष्य की आत्मा शुद्ध तथा अनुशासित होता है। समाज में फैले भ्रष्टाचार, व्यभिचार तथा अमानुषिक प्रवृति का नाश होता है। मानव सत कर्मो की ओर अग्रसर होता है। इस अवसर पर शिक्षाविद राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि Þ सबका मालिक एक है Þ के उद्धघोषक शिरडी के साईं बाबा एक भारतीय आध्यात्मिक गुरु, योगी और फकीर थे। भारतीय समाज में देवी-देवताओं के साथ संत, फकीरों को भी पूज्यनीय माना गया है। सामाजिक वर्गीकरण की इस दिवार में सबसे ज्यादा नुकसान समाज के उपेक्षित वर्ग को होता है। साधु सन्तों और समाज सुधारकों ने हमेशा इस बात पर जोर दिया कि समाज में एकता आए। समाज में इसी एकता के भाव को सु²ढ़ करने की राह में उल्लेखनीय कार्य के लिए हम शिरडी के साईं बाबा को श्रद्धा से याद करते हैं। बाबा ने जाति -पाति तथा धर्म की सीमाओं से उपर उठकर सही मानवता की तस्वीर प्रस्तुत की थी। वे सभी जीवात्माओं की कल्याण के लिए ही संसार में आए थे। साईं बाबा सम्पूर्ण भारत के संत व ईश्वर के साक्षात स्वरूप थे। Þ सर्व धर्म समभाव Þ की शिक्षा देने वाले इस संत का जीवन चरित्र सचमुच ही पूजनीय है। इस अवसर पर संजय ठाकुर, बबलू कुमार, राजकुमार गुप्ता, बबिता रानी, सविता बिहारी, रेनू कपूर, पूनम देवी, सरिता देवी, राजेन्द्र तांती, अशोक कुमार आदि भक्तों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और हजारों दीप जलाकर भव्य आरती किया तथा भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें