शहर के छह केन्द्रों पर 5 जनवरी को होगी सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा
नालंदा सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। 5 जनवरी को होने वाली इस परीक्षा के लिए शहर में पांच केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं पटना बेगूसराय गया पूर्णिया सासाराम तथा भागलपुर में भी परीक्षा के केन्द्र बनाए गए हैं। पहली बार परीक्षा एक ही पाली में ली जा रही है। वर्ग छह तथा नौवीं क्लास में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में जिले के कुल 3262 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
बिहारशरीफ: नालंदा सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। 5 जनवरी को होने वाली इस परीक्षा के लिए शहर में पांच केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं पटना, बेगूसराय, गया, पूर्णिया, सासाराम तथा भागलपुर में भी परीक्षा के केन्द्र बनाए गए हैं। पहली बार परीक्षा एक ही पाली में ली जा रही है। वर्ग छह तथा नौवीं क्लास में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में जिले के कुल 3262 परीक्षार्थी शामिल होंगे। छठे वर्ग के लिए जहां 300 अंकों की परीक्षा होगी, वहीं नौवें वर्ग में प्रवेश के लिए कुल 400 अंकों की परीक्षा होगी। छठे वर्ग में प्रवेश परीक्षा का प्रश्न पत्र हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों ही भाषा में होगी। लेकिन नौंवी का प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी भाषा में होगा। छठी में 80 और नौवीं कक्षा में 21 सीटों पर नामांकन होना है।
छठे वर्ग के लिए गणित, अंग्रेजी अथवा हिन्दी तथा सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। नौंवी में पूछे गए प्रश्नों का जवाब परीक्षार्थियों को केवल अंग्रेजी भाषा में देनी होगी। परीक्षा का समय 10 बजे निश्चित किया गया है। जो दोपहर 1 बजे तक चलेगी। वहीं परीक्षार्थियों को साढ़े आठ बजे परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति होगी।
--------------------------------------------------------------------------------
शहर के इन विद्यालयों में बनाए गए हैं परीक्षा केन्द्र
- नेशनल प्लस टू उच्च विद्यालय, शेखाना
- आदर्श उच्च विद्यालय, बिहारशरीफ
- आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय, भैंसासुर
- एसएस गर्ल्स हाईस्कूल, बिहारशरीफ
- राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, बिहारशरीफ
- नालंदा कॉलेजिएट उच्च विद्यालय, बिहारशरीफ
-----------------------------------------------------
राज्य के पटना, बेगूसराय, गया, पूर्णिया, सासाराम तथा भागलपुर जिले में परीक्षा के केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें करीब 8 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे।
केन्द्र अभ्यर्थी
सैनिक स्कूल, नालंदा 682
बीएन कॉलेजिएट स्कूल, पटना 500
अंघोरी प्राश हाईस्कूल, पटना 300
केबी सहाय हाई स्कूल, पटना 400
कमला नेहरू हाई स्कूल पटना 325
कॉलेजिएट हाई स्कूल, पटना 500
दरोगा प्रसाद हाई स्कूल, पटना 500
महावीर स्कूल, गया 800
जिला हाई स्कूल , गया 500
बिहारी मेमोरियल, पूर्णिया 306
जिला स्कूल, भागलपुर 427
शेरशाह सूरी स्कूल, सासाराम 340
बीपी इंटर स्कूल, बेगूसराय 741
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।