Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोटरी ने मिशन इंजीनियरिग कॉलेज चंडी में बांटे 1000 पौधे

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 Apr 2019 06:35 AM (IST)

    रोटरी क्लब बिहारशरीफ ने इंजीनियरिग कॉलेज चंडी के प्रांगण में मंगलवा को पौधा वितरण एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य शिक्षक मंडली महाविद्यालय के कर्मचारी छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब ने 1000 इमारती एवं फलदार पौधे को वितरित किया।

    रोटरी ने मिशन इंजीनियरिग कॉलेज चंडी में बांटे 1000 पौधे

    बिहारशरीफ : रोटरी क्लब बिहारशरीफ ने इंजीनियरिग कॉलेज चंडी के प्रांगण में मंगलवा को पौधा वितरण एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक मंडली, महाविद्यालय के कर्मचारी, छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब ने 1000 इमारती एवं फलदार पौधे को वितरित किया। इसी के साथ रोटरी अपने मिशन 1 लाख के लक्ष्य को पीछा करते हुए 1 लाख के बिल्कुल करीब 93 हजार 800 प्राप्त कर लिया है। मौके पर अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने बताया कि हरियाली धरती का श्रृंगार है, इसे प्रयाप्त मात्रा में होना बहुत जरुरी है। पृथ्वी पे 33 फीसद हरियाली होना जरुरी है। पृथ्वी से जंगल साफ होते जा रहा हैं और उसके बदले में संतुलन बनाने के लिए वृहद रूप में पेड़-पौधे नहीं लग रहे हैं जिसकी वजह से ग्लोबल वाíमंग एवं जलवायु परिवर्तन की विषम संकट दुनिया पर आन पड़ी है। इसी को पूरा करने के लिए रोटरी ने मिशन 1 लाख की शुरुआत की थी और इसके तहत रोटरी नालंदा जिले और पड़ोसी जिले में जाकर समाज को जागरूक करने का काम किया है और अब अपने मिशन 1 लाख के करीब पहुंच चुका है। ये जानते हुए भी की रोटरी के द्वारा 1 लाख पेड़ लगाना ऊंट के मुंह में जीरे के सामान है, फिर भी इससे समाज में वृक्षारोपण के प्रति बहुत जागरूकता फैली है। प्रोजेक्ट चेयरमैन रो0 भरत भूषण सिंह ने कार्यकर्म में उपस्थित लोंगों को पौधा लगाने के तरीकों को बताया। कहा कि कॉलेज में सभी लोग अपना अपना पेड़ लगाएंगे और साथ में अपने नाम का तख्ती लगाकर उसका देखभाल करेंगे। मौके पर क्लब से अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, सचिव अशोक कुमार, भरत भूषण सिंह, रवि शंकर कुमार, प्रमोद कुमार , प्रो0 रत्नेश अमन, धीरज कुमार तथा कॉलेज के प्राचार्य सी0 बी0 महतो एवं कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं मौके पर मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner