Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद एमएलसी खुर्शीद मोहसिन के निधन से राजद को अपूरणीय क्षति

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 11 Jan 2019 07:40 PM (IST)

    राजद सुप्रीमो लालू यादव के काफी करीबी रहे राजद एमएलसी खुर्शीद मोहसिन का शुक्रवार को पटना में निधन हो गया ।

    राजद एमएलसी खुर्शीद मोहसिन के निधन से राजद को अपूरणीय क्षति

    बिहारशरीफ : राजद सुप्रीमो लालू यादव के काफी करीबी रहे राजद एमएलसी खुर्शीद मोहसिन का शुक्रवार को पटना में निधन हो गया । उन्हें पिछले साल अप्रैल माह में राजद ने एमएलसी बनाया था। जमींदार घर से ताल्लुक रखने वाले खुर्शीद मोहसिन के निधन की सूचना मिलते ही पटना से लेकर नालंदा में शोक की लहर दौड़ गई। उनके पैतृक घर बिहारशरीफ के मिरदाद मोहल्ला में सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह काफी मिलनसार व्यक्ति थे। सभी जाति समुदाय के लोग की काफी इज्जत करते थे। एक भले व्यक्ति का जाना किसी सदमे से कम नहीं है। राजद के जिला अध्यक्ष हुमायूँ अख्तर तारीक ने कहा कि उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति पहुंची है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्मद खुर्शीद मोहसिन जीवन भर राजद के एक समर्पित सिपाही के रूप में रहे। वे पार्टी में भी शुरू से सक्रिय रहे हैं। खुर्शीद 1993 से 1996 तक बिहारशरीफ नगर पालिका के चेयरमैन रहे।  सबसे कम उम्र में वार्ड कमिश्नर भी बने। इतना ही नहीं मोहम्मद खुर्शीद आरजेडी के जिला अध्यक्ष भी रहे।  रेलवे में 2006 से 2009 तक पीएसी के मेंबर रहे।  खुर्शीद का ताल्लुक भी सियासी परिवार से रहा है।  इनके पिता वसिउद्दीन अहमद 1960 से 1969 तक विधायक रहे। उनके निधन पर विधायक शक्ति ¨सह यादव, प्रदेश सचिव हाजी मजहर आलम, प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार, जिला प्रधान महासचिव पप्पू यादव, नगर अध्यक्ष खुर्शीद आलम, युवा अध्यक्ष सुनील यादव, विजय मुखिया, टनटन खां सहित कई लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। शनिवार को उनका पाíथव शरीर पटना से बिहारशरीफ लाया जाएगा। जहां उनके पैतृक निवास मिरदाद से अंतिम संस्कार होगा।