राजगीर आने वाले पर्यटकों के लिए राहत भरी खबर, अब एक ही वेबसाइट पर बुक हो सकेंगे जू और नेचर सफारी के टिकट
राजगीर में वाइल्ड लाइफ जू सफारी और नेचर सफारी के टिकटों की बुकिंग अब एक ही वेबसाइट से होगी। पर्यटकों को अलग-अलग वेबसाइटों पर भटकने की जरूरत नहीं होगी। टिकट ईमेल और एसएमएस से भी भेजे जाएंगे। निदेशक ने बताया कि टिकट दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई वेबसाइट में पर्यटकों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं।

संवाददाता, राजगीर। वाइल्ड लाइफ जू सफारी और नेचर सफारी के टिकट को लेकर पर्यटकों को हो रही परेशानी को दूर करने और इसे काफी हद तक सुविधाजनक बनाने के लिए सफारी प्रबंधन ने कदम उठाया है। पर्यटकों की सुविधा और असमंजस को दूर करने के उद्देश्य से अब वाइल्ड लाइफ जू सफारी और नेचर सफारी की टिकट बुकिंग एकीकृत आधिकारिक वेबसाइट से ही हो सकेगी। टिकट अब ईमेल और एसएमएस से भी भेजे जाएंगे।
इस संबंध में वाइल्ड लाइफ जू सफारी के निदेशक रामसुंदर एम ने बताया कि इस व्यवस्था को लागू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि पर्यटकों को अलग-अलग वेबसाइट के बीच भटकना न पड़े। वे आसानी से एक ही जगह से दोनों सफारी के लिए टिकट बुक कर सकेंगे।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि टिकट दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। सफारी की पूर्व निर्धारित दरें ही लागू रहेंगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नई वेबसाइट में पर्यटकों की सुविधा के लिए कई अतिरिक्त सुविधाएं जोड़ी गई हैं, जैसे एफएक्यू (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न) अनुभाग, हमसे संपर्क करें पृष्ठ, नियम और शर्तें पृष्ठ आदि। ताकि पर्यटकों को सही और उचित जानकारी मिल सके और उनकी यात्रा अधिक आरामदायक और व्यवस्थित हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।