Updated: Wed, 21 May 2025 07:58 PM (IST)
राजगीर से पटना के लिए अजीमाबाद एक्सप्रेस शुरू हो गई है जो हफ्ते में दो दिन चलेगी। यह ट्रेन राजगीर से चलकर पटना होते हुए अहमदाबाद जाएगी। इस ट्रेन के चलने से राजगीर नालंदा नवादा शेखपुरा वारसलीगंज और गया के लोगों को फायदा होगा जो गुजरात और अन्य शहरों में काम करते हैं। यह ट्रेन 30 जुलाई 2025 तक चलेगी।
संवाद सहयोगी, राजगीर। इंटरनेशनल टूरिस्ट स्पॉट राजगीर की रेल कनेक्टिविटी में इजाफा अब साफ दिख रहा है। इस दौरान पटना से अहमदाबाद तक जाने वाली अजीमाबाद एक्सप्रेस को, बहुप्रतीक्षित राजगीर-पटना स्पेशल ट्रेन के रूप में बुधवार की शाम से परिचालन का शुभारंभ कर दिया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जो बतौर (गाड़ी) संख्या 03203/4 राजगीर-पटना स्पेशल ट्रेन बनकर पटना तक तो जाएगी ही, वहीं पटना पहुंचने के बाद यह ट्रेन अजीमाबाद एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12947/48 बनकर अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी। बतौर प्रयोग इस ट्रेन का परिचालन 30 जुलाई 2025 तक की जाएगी।
इस दौरान इस बात की तस्दीक हो जाने पर कि रेलयात्रियों की दिलचस्पी इस ट्रेन में है कि नहीं और रेलयात्रियों की संख्या अच्छी रहने पर इसे आगे के दिनों के लिए विस्तारित किए जाने की संभावना है।
किन रेलमार्गों से गुजरेगी ट्रेन?
राजगीर से यह ट्रेन बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, फतुहा होते पटना पहुंचेगी, जबकि पटना से चलकर यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय, विंध्याचल, प्रयागराज, कानपुर, टूंडला, आगरा फोर्ट, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, छायापुरी, नडियाल जंक्शन होते हुए अहमदाबाद तक जाएगी।
सप्ताह में दो दिन प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को इसका परिचालन होगा। इसका प्राइमरी मेंटेनेंस अहमदाबाद में किया जाएगा।
ट्रेन की समय सारिणी:
राजगीर रेलवे स्टेशन से 08 बजे यह ट्रेन चलकर रात्रि 11 बजकर 10 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचेगी। फिर वहां से रात्रि 11 बजकर 45 मिनट पर अहमदाबाद के लिए गाड़ी संख्या 12947/48 बनकर प्रस्थान करेगी। जो अगली सुबह 03 बजकर 50 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी।
22 कोच से लैस है ट्रेन:
यह विशेष ट्रेन में कुल 22 कोच से लैस हैं। जिसमें सेकंड एसी के 02 कोच, थर्ड एसी के 04 कोच, थर्ड एसी इकोनामी के 02 कोच, स्लीपर के 08 कोच, सामान्य (जनरल) के 04 कोच और गार्ड व पावर कार का एक-एक कोच जोड़ा गया हैं।
इस रेल से राजगीर से अन्य स्थानों की कनेक्टिविटी का महत्व:
इस ट्रेन के परिचालन से अब अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक नगरी राजगीर इस रेल कनेक्टिविटी से गुजरात के अहमदाबाद से सीधे तौर पर जुड़ जाएगा। इस प्रकार के रेल कनेक्टिविटी का राजगीर के लोग काफी समय इन्तजार में थे। और लगातार ऐसी ट्रेन की मांगों का सिलसिला भी काफी समय से जारी था।
जिसमें राजगीर सहित नालंदा, नवादा ,शेखपुरा, वारसलीगंज, गया जिला के दक्षिणी क्षेत्र सहित नालंदा जिला के निकटवर्ती क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं मिलेंगी।
इन क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग अहमदाबाद, गुजरात, सुरत, वापी सहित अन्य बड़े महानगरों के निजी कंपनियों सहित अन्य संस्थानों प्रतिष्ठानों में काम और रोजगार से जुड़े हुए हैं। जिन्हें इन गंतव्यों पर पहुंचने के लिए, पटना जाकर ट्रेन चढ़ना होता था। इन रेलयात्रियों के लिए अजीमाबाद एक्सप्रेस ट्रेन सुखद यात्रा का हमसफर बनकर आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।