Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनप्रतिनिधि एक-दूसरे का करें सम्मान : मंत्री श्रवण कुमार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 18 Dec 2021 12:00 AM (IST)

    बिहारशरीफ। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि दूसरे का सम्मान करें। राजनीति अपनी जगह है। मान-सम्मान कभी नहीं भूलना चाहिए। मंत्री राजगीर के एक होटल में नालंदा जिले के नवनिर्वाचित जिला पार्षद सदस्यों को संबोधित कर रहे थे।

    Hero Image
    जनप्रतिनिधि एक-दूसरे का करें सम्मान : मंत्री श्रवण कुमार

    बिहारशरीफ। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि दूसरे का सम्मान करें। राजनीति अपनी जगह है। मान-सम्मान कभी नहीं भूलना चाहिए। मंत्री राजगीर के एक होटल में नालंदा जिले के नवनिर्वाचित जिला पार्षद सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार को धन्यवाद दिया। कहा कि मेरी व बिहार सरकार की ओर से आप सभी नवनिर्वाचित जिला पार्षद सदस्यों का स्वागत है। राजनीति में धैर्य रखें। अनुशासित रहें। समारोह को हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण, इस्लामपुर के पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, हरनौत के पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता हरनौत के पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील ने किया। जदयू के वरिष्ठ नेता समेत नालंदा जिले के 30 जिला पार्षद उपस्थित थे। समारोह में उपस्थित नालंदा की पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा, अर्चना सिन्हा, नविता सिन्हा, ममता कुमारी, गायत्री देवी, पम्मी कुमारी, मानव देवी, कृति देवी, उमा देवी, जुली कुमारी, अनुराधा देवी, अजय कुमार, उदय नंदन प्रसाद, पिकी कुमारी, नरोत्तम कुमार, कमलेश पासवान समेत 14 अन्य जिला पार्षद सदस्यों को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, हिलसा के विधायक कृष्ण मुरारी शरण, इस्लामपुर के पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू यादव ने बुके देकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। शराबबंदी से अपराध व दुर्घटनाओं में आयी कमी: मंत्री

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संवाद सहयोगी, हिलसा (नालंदा): बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को कहा कि शराबबंदी से राज्य में अपराध व सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। मंत्री हिलसा रेलवे स्टेशन के समीप देवनगर के पेंशनर भवन में आयोजित पेंशनर समाज के वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित कर रहे थे। इसके पूर्व उन्होंने समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंत्री ने कहा कि हिलसा का पेंशनर समाज का भवन व परिसर बेहतर ढंग से बना हुआ है। विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद यहां के पेंशनरों ने आपसी एकजुटता का परिचय दिया है। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रामाशीष सिंह व संचालन राघव शरण महाराज ने किया। कार्यक्रम में संघ के उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव रामजी प्रसाद, कोषाध्यक्ष बिदेश्वर प्रसाद, अंकेक्षक इंद्रजीत चौधरी के अलावा सैकड़ों पेंशनर उपस्थित थे।

    .........

    अनुमंडलीय अस्पताल व जेल के बीच के रास्ते का निरीक्षण

    बिहार पेंशनर समाज के वार्षिकोत्सव में शामिल होने पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने अनुमंडलीय अस्पताल व जेल के बीच रास्ता बनाए जाने की संभावना को ले स्थल का मुआयना किया। इसके पूर्व देव नगर मोहल्ले के सैकड़ों लोगों ने मंत्री श्रवण कुमार को एक ज्ञापन सौंपा था। अनुमंडलीय अस्पताल एवं जेल के बीच में मौजूद रास्ते से डा. दुखहरण प्रसाद की क्लीनिक से लेकर चिकसौरा रोड स्टैंड तक सड़क बनाने की मांग की गई है। लोगों ने बताया कि यहां रास्ता लगभग 30 साल से अधिक से था। मंत्री ने कहा कि इस विषय पर जिलाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों से चर्चा कर निदान का प्रयास करेंगे।