Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिलकुट की सोंधी खुशबू हर किसी को कर रही आकर्षित

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 13 Jan 2018 03:00 AM (IST)

    कड़ाके की सर्दी होने के बावजूद लोग मकर संक्राति के पर्व को धूमधाम से मनाने में जुट गए हैं।

    तिलकुट की सोंधी खुशबू हर किसी को कर रही आकर्षित

    नालंदा। कड़ाके की सर्दी होने के बावजूद लोग मकर संक्राति के पर्व को धूमधाम से मनाने में जुट गए हैं। मकर संक्रांति में महज अब 48 घंटे ही शेष रह गए हैं। ऐसे में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में तिलकुट की सोंधी खुशबू से लोग बाजार की ओर खींचे चले जा रहे हैं। ग्राहकों के लिए तिलकुट की बाजार पूरी तरह से सज गई है। ग्राहक अपने मन पसंद की तिलकुट के साथ भूरा व तिल की बनी गुड़ की खरीदारी करने में लगे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा बिक्री गुड की बनी तिलकुट की है। बाजारों में तिलकुट की कीमत 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक की है। सादा तिलकुट 160 से 220 रुपये व खोवा वाली तिलकुट 300 रुपये प्रतिकिलो बेचे जा रहे हैं। लोग अपनी हैसियत के हिसाब से अभी से ही खरीदारी में जुट गए हैं। वहीं चूड़ा-दही के पर्व को लेकर हरा मटर छिमी, टमाटर व फुलगोभी की कीमत में अचानक बढ़ोतरी हो गई है। हरके वस्तु में 10 से 20 रुपये प्रतिकिलो ग्रामीणों के हिसाब से बढ़ोतरी कर दी गई है। तिलकुट की मांग अधिक होने की वजह से एक-एक दुकान में आधा से एक दर्जन कारीगर दिन-रात तिलकुट बनाने में जुटे हैं। पुलपर इलाके में तिलकुट की खरीदारी को लोगों के बीच आपाधापी मचा है। हर कोई पहले से ही तिलकुट की खरीदारी में लग गए हैं। वहीं सुधा डेयरी में दूध की मांग अधिक बढ़ गई है। लोग पहले से आर्डर कर दूध सुरक्षित कराने में जुट गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजारों में तिलकुट की कीमत प्रति किलो

    सादा 160 से 220 रुपये

    गुड़ का तिलकुट 220 रुपये

    खोवा के साथ 300 रुपये

    तिल का तिलकुट 100

    गुड का तिलवा 100

    भूरा 140 रुपये

    तिल वाला चक्की 150 रुपये

    हरा मटर 50 रुपये

    फुलगोभी 20-25 रुपये पीस

    टमाटर 40-50 रुपये