अगले माह से नालंदा मेड रेडिमेड गार्मेंट को बाजार में उतारने की तैयारी
बिहारशरीफ। बहुत जल्द देश के विभिन्न बाजारों में नालंदा रेडिमेड गार्मेंट दिखने लगेगा। दीपनगर थाना के मेहनौर गांव और अस्थावां के बलवां पर रेडिमेड गार्मेंट फैक्ट्री लगाई गई है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत स्थापित इस फैक्ट्री में बेहतरीन फैब्रिक से जहां युवकों के लिए टी-शर्ट शर्ट ट्राउजर कैप्री बनाई जाएगी।
बिहारशरीफ। बहुत जल्द देश के विभिन्न बाजारों में नालंदा रेडिमेड गार्मेंट दिखने लगेगा। दीपनगर थाना के मेहनौर गांव और अस्थावां के बलवां पर रेडिमेड गार्मेंट फैक्ट्री लगाई गई है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत स्थापित इस फैक्ट्री में बेहतरीन फैब्रिक से जहां युवकों के लिए टी-शर्ट, शर्ट, ट्राउजर, कैप्री बनाई जाएगी। वहीं युवतियों की लेगिस, सलवार व कुर्ते बनाए जाएंगे। जिला में रेडिमेड गार्मेंट का यह पहला कलस्टर है। शुक्रवार को इस कलस्टर को देखने डीएम योगेन्द्र सिंह पहुंचे। इस मौके पर फैक्ट्री के प्रोपराइटर ओंकार शर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि फिलहाल पोशाक निर्माण के लिए 100 सिलाई मशीन ली गई है। बाद में विस्तार के क्रम में सौ मशीनें और लगाई जाएंगी। इस फैक्ट्री के माध्यम से सिलाई-कटाई के जानकार लगभग 2 सौ लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
फैक्ट्री के प्रोपराइटर ओंकार शर्मा ने कहा कि जिले में ऐसे कलस्टर की बेहद जरुरत थी। इससे न केवल लोगों के रोजगार की संभावना बढ़ी है बल्कि अब लोगों को सस्ती दर पर बाजार में अधिक कीमत में बिक रही पोशाक मिल सकेगी। यदि सब कुछ ठीक रहा तो अगले माह से रेडिमेड पोशाक की पटना समेत अन्य राज्यों में सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। इस फैक्ट्री में स्थानीय कामगारों को प्राथमिकता दी जा रही है। बाहर से आए कुशल कामगारों की सूची क्वारंटाइन सेंटरों से उपलब्ध करा दी गई है। कामगारों की स्किल मैपिग डेटाबेस के आधार पर उनकी नियुक्ति की जाएगी। कहा कि ए-वन स्टाइल ब्रांड नेम से इस फैक्ट्री की पोशाक बाजार में उतारी जाएगी। सब कुछ ठीक रहा तो एक सप्ताह के अंदर फैक्ट्री के उद्घाटन के साथ काम आरंभ हो जाएगा। कहा, प्रोडक्शन के लिए लुधियाना से फैब्रिक भी मंगाया जा चुका है। फैक्ट्री निरीक्षण को पहुंचे डीएम ने बारीकी से तमाम चीजों का निरीक्षण किया। फैब्रिक एवं मशीनरी के बारे में जानकारी ली तथा प्रोपराइटर का उत्साह बढ़ाया। निरीक्षण के मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख सत्येंद्र सिंह व जिला अग्रणी प्रबंधक रत्नेश कुमार झा सहित कई लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।