Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prashant Kishor: 'प्रशांत किशोर तुरंत माफी मांगें', PK के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा; कहा- अपमान बर्दाश्त नहीं

    Bihar Politics स्कूल-कॉलेज के खिलाफ विवादित बयान देकर प्रशांत किशोर मुश्किल में फंस गए हैं। बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ ( फैक्टनेब) के सदस्यों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सभी सदस्यों ने प्रशांत किशोर से माफी की मांग की है। सभी ने कहा कि जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर को शिक्षकों को सम्मानित करने का संस्कार नहीं है

    By RAKESH KUMAR Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 20 Jun 2024 03:35 PM (IST)
    Hero Image
    प्रशांत किशोर के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा (जागरण)

    संवाद सूत्र, हरनौत (नालंदा)। Bihar Political News Today: स्कूल-कॉलेज के खिलाफ बोलकर प्रशांत किशोर बुरी तरह फंस गए हैं। बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ ( फैक्टनेब) के अध्यक्ष जीडीएम कालेज के प्राचार्य डा. शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा, महासचिव प्रो. राजीव रंजन एवं मीडिया प्रभारी प्रो. अरुण गौतम ने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशांत किशोर में शिक्षकों को सम्मानित करने का संस्कार नहीं

    सभी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर को शिक्षकों को सम्मानित करने का संस्कार नहीं है तो अपमानित करने का अधिकार भी नहीं होना चाहिए।

    लोकतंत्र में व्यापारी की भूमिका निभा रहे प्रशांत किशोर

    फैक्टनेब नेताओं ने बताया कि लोकतंत्र में कथित तौर पर व्यापारी की भूमिका निभाने वाले प्रशांत किशोर द्वारा यह कहा जाना कि विद्यालय खिचड़ी और महाविद्यालय डिग्री बांटने वाली संस्था है, बिहार की शिक्षा, शिक्षार्थी व शिक्षक का घोर अपमान है।

    फैक्टनेब नेताओं ने बताया कि शायद उन्हें इस हकीकत की जानकारी नहीं है कि संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षाकर्मी अपनी पूरी जिंदगी उच्च शिक्षा को न्योछावर कर लगभग 70 प्रतिशत शिक्षार्थियों को बिना किसी निश्चित वेतनमान के शिक्षा प्रदान करते हैं और उन्हें राष्ट्र की सेवा करने के लिए पुरी तरह से तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

    फैक्टनेब नेताओं ने प्रशांत किशोर और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उनके समर्थक विधान पार्षद अफाक अहमद से मांग की है कि उनके एवं उनके समर्थकों के जीवन में अगर शिक्षा और शिक्षकों की महत्ता का थोड़ा भी बोध हो तो उन्हें शिक्षकों से माफी मांगनी चाहिए।

    ये भी पढ़ें

    Giriraj Singh: 'मैं 2014 से झेल रहा हूं...', गिरिराज सिंह ने दिया चौंकाने वाला बयान; सियासत हुई तेज

    Tejashwi Yadav: 'इतना लंबा-लंबा फेंका कि खुद बाउंड्री के बाहर...', तेजस्वी पर BJP नेता के बयान से बवाल