Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुदागंज थाना में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, शांति, सद्भाव के साथ पर्व मनाने की अपील

    By Fajal Mowaj (Islampur) Edited By: M Islam
    Updated: Fri, 12 Jul 2024 03:50 PM (IST)

    खुदागंज थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम मनाने के लिए शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण पुलिस इंस्पेक्टर सम्राट दीपक राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि और दोनों समुदाय के गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में अफवाहों से बचने और किसी भी तरह की सूचना तुरंत प्रशासन को देने पर जोर दिया गया। तजिया जुलूस के लाइसेंसधारियों से लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन में रूट चार्ट की जानकारी देने को कहा गया। मुहर्रम के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और चिन्हित

    Hero Image
    खुदागंज थाना में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, शांति, सद्भाव के साथ पर्व मनाने की अपील

    संवाद सूत्र, जागरण खुदागंज। खुदागंज थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। खुदागंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खुदागंज क्षेत्र के राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व मनाये जाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर सम्राट दीपक ने कहा कि यहां हर पर्व त्यौहार मिलजुलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है। हमें उस परंपरा को कायम रखना है। अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दें। इसके अलावा थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण ने तजिया जुलूस के सभी लाइसेंसधारियों से लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन में तजिया व सीपल जुलूस का रूट चार्ट की जानकारी देने के लिए भी कहा। साथ ही रूट में कहीं कोई समस्या है तो उसकी जानकारी भी समय पर देने के लिए कहा ताकि प्रशासनिक स्तर पर भी रूट को वेरीफाई किया जा सके। हिलसा 2 के डीएसपी गोपाल कृष्णा ने कहा कि मुहर्रम के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। सघन गश्ती के साथ चिन्हित जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में खुदागंज थाना क्षेत्र में 15 जगहों पर तजिया व सिपल जुलूस का आयोजन होता आ रहा है। सभी का सत्यापन किया जा रहा है। मौके पर पनहर पंचायत के पूर्व मुखिया सतीश चौधरी,असलम आलम,मुकेश कुमार,रंजीत यादव,मनोज कुमार,टुनटुन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें