Pawapuri Mahotsav: सीएम नीतीश कुमार ने किया पावापुरी महोत्सव का उद्घाटन,बिना कुछ बोले कार्यक्रम से निकले
Pawapuri Mahotsav भगवान महावीर के 2549 वें निर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित पावापुरी महोत्सव का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज उद्घाटन किया। पावापुरी महोत्सव को नालंदा के पावापुरी भगवान महावीर विज्ञान संस्थान में आयोजित किया जा रहा है। यह महोत्सव दो दिनों तक चलेगा। भगवान महावीर का प्रथम सिद्धांत अहिंसा था। वह किसी भी तरह की हिंसा के विरोधी थे।

डिजिटल डेस्क, नालंदा। भगवान महावीर के 2549 वें निर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित पावापुरी महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पावापुरी पहुंचे। इस महोत्सव को नालंदा के पावापुरी भगवान महावीर विज्ञान संस्थान में आयोजित किया जा रहा है। यह महोत्सव दो दिनों तक चलेगा।
सीएम नीतीश ने जल मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की। उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला सड़क मार्ग से होते हुए दिगंबर जैन मंदिर पहुंचा जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कीर्ति स्तम्भ के समक्ष झण्डारोहण किया।
बिना एक शब्द बोले कार्यक्रम से निकले नीतीश कुमार
कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिना कुछ कहे ही निकल गए। वह मीडिया के सामने कुछ भी कहने से परहेज करते नजर आए।
भगवान महावीर की प्रतिमा को गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गईं
सभी मंत्रियों ने दिगम्बर मे स्थापित भगवान महावीर के प्रतिमा के समक्ष शीश झुकाकर विदिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया । 2549वें निर्वाण महोत्सव के उद्घाटन से पूर्व दिगम्बर जैन मंदिर से जैन समाज द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पालकी में सवार कर भगवान महावीर की प्रतिमा को गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गईं।
जिसमें काफी संख्या में जैन समाज के श्रद्धालुओं के अलावा अन्य श्रद्धालु भी शामिल थे। कलश में पवित्र जल भरकर कलश को पावापुरी महोत्सव मंच स्थल पर जैन समाज पवित्र जल से भरा भव्य कलश को समारोह स्थल पर स्थापित किया गया।
यह भी पढ़ें:
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।