Unique Kisan ID Card: आधार कार्ड की तर्ज पर बनेगी किसानों की यूनिक आईडी, एक क्लिक पर मिलेगी पूरी डिटेल
बिहारशरीफ में किसानों के लिए आधार कार्ड की तरह यूनिक किसान आईडी बनना शुरू हो गया है। कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए यह आईडी अनिवार्य होगी। इस आईडी से किसानों की जमीन फसल और पशुधन की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। पहले दिन 23 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान आईडी होना अनिवार्य होगा।
जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। अब आधार कार्ड की तरह किसानों की भी यूनिक आईडी होगी। जिले के सभी प्रखंडों के दो-दो राजस्व ग्राम में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 11 अप्रैल से किसानों की यूनिक आईडी बनना प्रारंभ हो गई है।
पहले दिन पंजीकरण
कार्य प्रारंभ के पहले दिन शुक्रवार को 23 किसानों ने किसान आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान आईडी होना अनिवार्य होगा।
आईडी से लाभ
इस आईडी के बन जाने से किसानों का पूरा ब्यौरा एक क्लिक पर उपलब्ध हो जाएगा। इसके बन जाने से आईडी से किसान के पास कितनी जमीन है, उस जमीन में कितना फसल आच्छादन किया गया है, कितने पशुधन हैं आदि जानकारी उपलब्ध हो सकेगा।
फार्मर आईडी के माध्यम से उस किसान के किसान होने का एक पहचान होगा, क्योंकि उनकी पूरी जानकारी का डाटाबेस तैयार होगा।
किसान आईडी बनाने के लिए किन कागजातों की होगी दरकार
कहां हो रहा है आईडी बनाने का कार्य प्रारंभ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।