NEET Paper Leak: पेपर लीक मामले में संजीव मुखिया के घर पर ED की रेड, ग्रामीणों ने अधिकारी का छीना मोबाइल
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीट पेपर लीक मामले में नालंदा जिले के नगरनौसा में संजीव मुखिया के घर पर छापामारी की। छापामारी की खबर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और ईडी के एक अधिकारी का फोन छीन लिया। पुलिस ने हस्तक्षेप कर मोबाइल वापस दिलवाया। यह कार्रवाई बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई की जांच के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत की जा रही है।

जागरण संवाददाता, नालंदा। नीट पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को नालंदा जिले के नगरनौसा में संजीव मुखिया और उसके सहयोगी पप्पू पासवान के घर छापामारी कर तलाशी ले रही है।
संजीव के घर छापेमारी की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उसके घर पहुंच गए। वहां मौजूद ईडी के एक अधिकारी का फोन छीन लिया।
सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने लोगों को समझा कर वहां से हटाया और अधिकारी का मोबाइल वापस दिलवाया।
बताया जाता है कि संजीव मुखिया के घर कार्रवाई बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई की जांच के आधार पर दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत की जा रही है। बता दें संजीव मुखिया पेपर लीक मामले में ही अभी जेल में बंद है।
घर से मिले उम्मीदवारों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र और बैंक चेक
नालंदा जिले के नगर नौसा थाने क्षेत्र के यार पुर बलवा में संजीव कुमार के घर से कुछ अंकपत्र, प्रमाण पत्र आदि मिले हैं जो दूसरे गांव के विद्यार्थियों का है।
यारपुर बलवा के पड़ोस के गांव गोसाई पुर में भी पप्पू पासवान के यहां नौकरी लगवाने के कई दस्तावेज और उसमें संलग्न बैंक चेक मिला है।
इन दोनों गांवों में सुबह जैसे ही अलग अलग जांच टीम पहुंचीं, ग्रामीणों ने घेर लिया। खास कर महिलाएं हमलावर हो गई और अधिकारियों के मोबाइल फोन छीन लिए।
इसकी सूचना मिलते ही चंडी, नगरनौसा , कराय परशुराय, थरथरी और एकंगरसराय थाने की पुलिस टीम धड़ाधड़ पहुंच गई। उसके बाद मोबाइल फोन वापस किया।
ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों गांवों में ग्रामीणों को उकसाया गया था। बताया कि मनीष कुमार की टीम को स्थानीय पुलिस का सहयोग बाद में मिला। हिलसा के डीएसपी भी दोनों गांवों में पहुंच स्थिति का जायजा लिया।
चंडी के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुमन कुमार ने बताया कि ईडी की टीम को सहयोग करने के लिए दोनों गांवों में पुलिस अफसर और जवानों की ड्यूटी लगा दी गई है। दोपहर तक छापामारी चल रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।