Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आक्रोशित महिलाओं ने ड्यूटी पर तैनात ऑपरेटर को बनाया बंधक

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 17 May 2018 11:11 PM (IST)

    नालंदा। अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल भगवान महावीर के निर्वाण स्थली पावापुरी में भी पानी की समस्या से लोग

    आक्रोशित महिलाओं ने ड्यूटी पर तैनात ऑपरेटर को बनाया बंधक

    नालंदा। अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल भगवान महावीर के निर्वाण स्थली पावापुरी में भी पानी की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं। पोखरपुर गांव में दस हजार से अधिक की आबादी पानी के लिए तरस रही है। इससे आक्रोशित महिलाओं ने गुरुवार को पीएचइडी विभाग के पानी टंकी में न सिर्फ ताला जड़ दिया बल्कि ड्यूटी पर तैनात ऑपरेटर को भी बंधक बना लिया । गुस्साए महिलाओं ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की । पोखरपुर पंचायत की उप मुखिया संजू देवी ने बताया कि बार-बार विभाग के अधिकारियों से फरियाद के बावजूद जब कोई हल नहीं निकला तो हमलोगों का धैर्य खो गया और विभाग के विरोध में हमलोगों को यह कदम उठाना पड़ा । ग्रामीण इंद्रदेव ¨सह ने बताया कि 2009 में मेडिकल कॉलेज के साथ पानी टंकी का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया था । पानी टंकी बना और जल आपूर्ति होने लगा । पानी की सप्लाई दो गांव पावापुरी एवं पोखरपुर में किया जाने लगा । पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था दोनों गांवों को पीएचइडी विभाग के द्वारा तो कर दिया गया। लेकिन विभाग के द्वारा दोनों गांव के लिए अलग-अलग चाबी लगाना था । विभाग ने इस समस्या का समाधान नहीं किया । विभाग की शिथिलता के कारण लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है और पानी की समस्या दिन पर दिन बदतर होती जा रही है । लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं । पोखरपुर पंचायत की वार्ड सदस्या रेखा देवी ने बताया कि विभाग से शिकायत के बाद डेढ़ महीना पूर्व एक चाबी तो लगा दिया गया। जबकि दूसरा चाबी नहीं लगाया गया । इस संबंध में सीता देवी , रेनू देवी , सोना देवी , ¨रकू देवी आदि ने बताया कि विभाग को इस समस्या का जल्द से जल्द निदान करनी चाहिए। ताकि इस भीषण गर्मी में जो लोग पानी के लिए तरस रहे हैं, उनका समाधान हो सके । घेराव कर रही महिलाओं ने चेतावनी भरे लहजे में उन लोगों ने कहा कि यदि विभाग इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं करेगा। तो हम लोग बाध्य होकर अगला कदम उठाने पर मजबूर होंगे। स्थानीय बुद्धिजीवियों ने नाराज महिलाओं को समझा बुझा कर ताला खुलवाया और उन लोगों ने महिलाओं से कहा कि अगर आप इस में ताला लगा देंगे तो जो भी कुछ लोग को पीने के पानी मयस्सर हो रहा है, वह भी नहीं मिल पाएगा ।लोगों के काफी समझाने बुझाने के बाद महिलाओं ने फिलहाल ताला तो खोल दिया है। लेकिन नाराजगी बरकरार है । क्या कहते है ऑपरेटर ऑपरेटर अशोक ¨सह ने बताया कि जब से हर घर जल-नल योजना के तहत सभी घरों में नल लगा दिया गया। उस दिन से यह समस्या बढ़ गई । हम तो दो टाइम पानी पूर्व की तरह देते ही आ रहे हैं । यही नहीं लोग पेय जलापूर्ति के नल को खुला छोड़ देते हैं। इसलिए सभी घरों तक पीने का पानी नहीं पहुंच पाता है। और पानी की बर्बादी भी होती है। क्या कहते हैं सहायक अभियंता इस संबंध में पीएचइडी विभाग के सहायक अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि इस समस्या को लेकर जेई को कहा गया है और जल्द ही इसका निदान कर लिया जाएगा ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें