Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: नालंदा के चाइना मार्केट में भीषण आग, मोबाइल की 10 दुकानें जलकर खाक; मचा हड़कंप

    Updated: Sat, 16 Nov 2024 10:05 AM (IST)

    Nalanda News नालंदा के रामचंद्रपुर मोहल्ला स्थित चाइना बाजार में भीषण आग लगने से 10 मोबाइल दुकानें जलकर खाक हो गईं। आगलगी की घटना में 50 से 60 लाख रुपये का नुकसान होने की आशंका है। घटना की सूचना मिलने पर 14 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हैं। आग पहले बिजली के खंभे में लगे बॉक्स में लगी फिर तेजी से फैल गई।

    Hero Image
    नालंदा में चाइना मार्केट में भीषण आग (जागरण)

    जागरण संवाददाता, नालंदा। Nalanda News: नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मोहल्ला स्थित चाइना बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक आग की लपटें दिखाई देने लगी। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि इसने 10 मोबाइल दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगलगी की घटना से दुकान में रखे 50 से 60 लाख का सामान जलकर खाक हो गया । 8 घंटे से करीब 14 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है । सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की नजर दुकान से निकल रहे धुएं पर गई जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।

    बिजली के खंभे से फैली आग

    आशंका जाहिर की जा रही है कि आग पहले बिजली के खंभे में लगे बॉक्स में लगी। उसके बाद यही चिंगारी धीरे-धीरे पूरे चाइना बाजार को अपनी चपेट में ले लिया। इस मार्केट में 50 से अधिक मोबाइल रिपेयरिंग और एसोसिरिज की दुकानें है । दुकानदार रोजाना की तरह सभी अपनी दुकानों को बंद कर अपने-अपने घर चले गए थे।

    जानकारी मिलने पर जब तक वे घटनास्थल पर पहुंचे को तब तक आग 10 दुकानों को अपनी चपेट में ले चुका था ।सूचना मिलते ही दमकल की अब तक 14 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी है। आगलगी की घटना से पूरे बाजार इलाके में अफरा तफरी माहौल देखा गया। जिनकी दुकान बच गई। उस दुकान को दुकानदार आपा-धापी में खाली करने में जुट गए।

    50 से 60 लाख रुपये के नुकसान की खबर

    फिलहाल आगलगी में कितना नुकसान हुआ इसका आकलन नहीं किया गया है, लेकिन ऐसी आशंका जताई है जा रही है कि आगलगी में 50 से 60 लाख का नुकसान हो गया है । इस बाजार में महंगे महंगे मोबाइल पार्ट्स एवं मोबाइल की दुकान थी।

    गनीमत यह रही कि समय रहते दमकल कर्मियों ने आग को अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया अन्यथा इसी बाजार के ऊपर बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी और बजाज फाइनेंस कंपनी की शाखा है। आग लगने के बाद लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं।

    ये भी पढ़ें

    Siwan News: सिवान में फिर से जहरीली शराब का कहर, एक की तड़प-तड़पकर मौत; 4 को किया रेफर

    Bihar News: शराब जहरीली कैसे हो जाती है? किस केमिकल ने ले ली बिहार के 48 लोगों की जान; छीन ली आंखों की रोशनी