Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arwal Biharsharif Four Lane: फोरलेन सड़क परियोजना पर सार्वजनिक परामर्श, लोगों ने रखे अपने सुझाव

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 04:29 PM (IST)

    बिहारशरीफ में NH-33 के फोरलेन चौड़ीकरण और बाईपास निर्माण पर सार्वजनिक परामर्श बैठक हुई। सांसद कौशलेंद्र कुमार और डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण का स्वागत किया। इस परियोजना में तेलहाड़ा और बिहारशरीफ में बाईपास का निर्माण शामिल है जिससे यातायात सुगम होगा और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

    Hero Image
    फोरलेन सड़क परियोजना पर सार्वजनिक परामर्श, लोगों ने रखे अपने सुझाव

    जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। जिले के लिए बेहतर संपर्क और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज एनएच-33 पुराना एनएच-110 अरवल-बिहारशरीफ सड़क के फोरलेन चौड़ीकरण एवं बाईपास निर्माण से संबंधित डीपीआर पर सार्वजनिक परामर्श बैठक आयोजित की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक की अध्यक्षता सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं डीएम कुंदन कुमार ने की। इसमें प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

    डीपीआर की विशेषताएं

    • तेलहाड़ा बाईपास – कुल लंबाई 2.57 किमी (री-एलायनमेंट 0.4 किमी)
    • परवलपुर में 1.2 किमी एलीवेटेड स्ट्रक्चर
    • बिहारशरीफ बाईपास – कुल लंबाई 3.03 किमी

    फिलहाल ये सड़कें सात मीटर चौड़ा टू-लेन है, जिसे फोरलेन (2×7 मीटर) में विस्तारित किया जाएगा। डीपीआर के अंतर्गत कुल सात बाईपास प्रस्तावित हैं, जिनमें से नालंदा जिले के तेलहाड़ा और बिहारशरीफ क्षेत्र में बाईपास निर्माण शामिल है।

    विकास का नया रास्ता

    यह मार्ग अरवल से शुरू होकर फरक्का तक जाता है। नालंदा जिले में यह तेलहाड़ा (54 किमी) से बिहारशरीफ (89 किमी) तक फैला है। फोरलेन बनने से यातायात सुगम होगा, समय की बचत होगी और व्यापार एवं उद्योग को नई गति मिलेगी। साथ ही, बाईपास के निर्माण से शहरों में जाम की समस्या में भी राहत मिलेगी।

    लोगों की सहभागिता और उम्मीदें

    बैठक में मौजूद स्थानीय नागरिकों ने परियोजना का स्वागत किया साथ ही अपने विचार रखे। लोगों का मानना है कि इस सड़क के फोरलेन बनने से स्थानीय रोजगार, व्यापार और शिक्षा-स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच आसान होगी।

    बैठक में थे मौजूद

    बैठक में राजेंद्र प्रसाद मंत्री प्रतिनिधि ग्रामीण विकास विभाग, अपर समाहर्ता नालंदा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता, अंचल अधिकारी, बिहारशरीफ, परवलपुर और एकंगरसराय के कई पदाधिकारी मौजूद थे।