Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nalanda Murder Case: सोते रहे घरवाले... बदमाश घर में घुसकर युवक को खून से लथपथ कर गए; शव देख बहन की निकली चीख

    Rahui Murder Case बिहार में नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें बदमाश घर में घुसकर एक युवक को मौत के घाट उतार गए लेकिन इस बारे में परिवारवालों को कुछ पता नहीं चला। इस बात में कोई दो राय नहीं कि बदमाशों ने शातिर तरीके से घटना को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

    By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sat, 14 Oct 2023 09:26 AM (IST)
    Hero Image
    Nalanda Murder Case: सोते रहे घरवाले... बदमाश घर में घुसकर युवक को खून से लथपथ कर गए

    संवाद सूत्र, रहुई। थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव में शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने घर में घुसकर सो रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। करीब तीन बजे जब बहन अपने भाई के कमरे का पंखा बंद करने के लिए उठी तो खून से लथपथ शव देख उसकी चीख निकल गई। फिर परिवार के अन्य सदस्यों व पुलिस को सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई। मृतक युवक जतन तांती का 19 वर्षीय पुत्र हराधन उर्फ आर्यन है। घटना के संबंध में पड़ोसी ने बताया कि युवक घर में ही रात में सोया हुआ था, तभी 3:00 बजे के करीब घर से रोने की आवाजें आने लगीं।

    खून से लथपथ पड़ा हुआ था युवक

    घर जाकर देखा तो युवक कमरे के अंदर खून से लथपथ मृत पड़ा हुआ था। गर्दन समेत सिर के अलग-अलग हिस्सों में कई बार धारदार हथियार से जख्म किया गया था। कहा जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों के द्वारा घर में घुसकर हत्या कर दी गई है।

    मृतक के भाई रितेश ने बताया कि उसका भाई घर में ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ने का काम करता था। 12वीं पास करने के उपरांत वह ग्रेजुएशन में पढ़ाई कर रहा था। इस घटना के बाद परिजनों की चीत्कार गांव में गूंज रही है। मृतक दो भाई एवं दो बहनों में दूसरे नम्बर पर था।

    घरवालों को नहीं लगी भनक

    युवक शुक्रवार की रात पड़ोस में ब्रह्म भोज में शामिल होकर करीब 10:00 बजे घर लौटा था और अपने कमरे में सोने चला गया था। अपराधियों ने इतने शातिर तरीके से घटना को अंजाम दिया कि घर में सोए सदस्यों को इसकी भनक तक नहीं लगी। रहुई थाने के प्रभारी थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

    ये भी पढ़ें -

    'उनके घर जाकर नीतीश को अपमानित करने की कोशिश', भाजपा का ललन पर कटाक्ष, कहा- JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने RJD कार्यकर्ता

    Bihar Weather: क्या दुर्गा पूजा पर बिगड़ेगा मौसम? सुबह के कोहरे के साथ बदलाव शुरू, दो दिनों में मानसून की विदाई