Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नालंदा कॉलेज में लाइब्रेरी साइंस के लिए कराई जाएगी एक साल का कोर्स

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jul 2017 03:07 AM (IST)

    स्नातक पास छात्रों को रोजगार सुनिश्चित कराने के लिए सरकार के निर्देश पर मगध विवि ।

    नालंदा कॉलेज में लाइब्रेरी साइंस के लिए कराई जाएगी एक साल का कोर्स

    नालंदा। स्नातक पास छात्रों को रोजगार सुनिश्चित कराने के लिए सरकार के निर्देश पर मगध विवि ने नालंदा कॉलेज में लाइब्रेरी साइंस के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी के तहत बुधवार से ही कॉलेज में इंटर साइंस में दाखिले के लिए फार्म उपलब्ध करा दी गई है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवकीनंदन ¨सह ने बताया कि मगध विवि के अधीन स्नातक पास छात्रों को आवेदन लेने के बाद उनके बीच में जांच परीक्षा ली जाएगी। उन्होंने कहा कि मगध विवि ने कुल लाइब्रेरी सांइस के लिए 60 सीट निर्धारित की है। उन्होंने कहा कि यदि 60 से अधिक छात्र इसमें आवेदन करेंगे तो उन्हें कॉलेज की ओर से जांच परीक्षा में बैठनी होगी। इसके बाद ही उनकी क्षमता के अनुरूप 60 छात्रों का नामांकन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कोर्स एक साल का है। एक साल के बाद इन छात्रों को मगध विवि से प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------------------------------

    इस कोर्स से क्या होगा फायदा

    लाइब्रेरी सांइस का एक साल का कोर्स पूरा होने पर छात्रों को जो विवि की ओर से डिग्री व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उससे वे कहीं भी सरकारी कार्यालयों व कॉलेजों में लाइब्रेरियन के रुप में जॉब कर सकते हैं। सबसे अधिक फायदा उन्हें यह होगा कि उन्हें नन टी¨चग स्टॉफ के तर्ज पर वेतनमान भी मिलेगा। इस तरह छात्रों को रोजगार का भी अवसर प्रदान होगा और वे आत्मनिर्भर भी हो सकेंगे।

    -----

    कहते हैं प्राचार्य

    फोटो : 12

    लाइब्रेरी साइंस में नामांकन लेने वाले छात्रों को एक साल की ट्रे¨नग देने के बाद उन्हें मगध विवि से प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं जाते हैं। प्रमाण पत्र लेने के बाद छात्र किसी भी सरकारी संस्था में या कॉलेजों में लाइब्रेरी साइंस की नौकरी कर सकता है। इसके लिए विवि की ओर से बेहतर वेतनमान भी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में 60 सीटों के लिए छात्रों का नामांकन लिया जा रहा है। अगले चरण में सीट की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

    देवकीनंदन ¨सह

    प्राचार्य, नालंदा कॉलेज

    बिहारशरीफ