Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: जमीन विवाद में बदमाशों ने एक ही परिवार के पांच लोगों को पीटकर किया जख्मी

    By sunil kumarEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Sun, 26 Nov 2023 03:44 PM (IST)

    जमीन विवाद में एक ही परिवार के पांच लोगों को पीटकर जख्मी करने का मामला सामने आया है। आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने लाठी डंडे और कुदाल से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वहीं बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की। हालांकि पुलिस फायरिंग की बात से इनकार कर रही है।

    Hero Image
    सदर अस्पताल में इलाज कराते परिवार के जख्मी सदस्य

    जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। बिहारशरीफ थाना क्षेत्र के पतुआना गांव में जमीन विवाद में एक ही परिवार के पांच लोगों को बदमाशों ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी ने बताया कि उनके गोतिया धीरज यादव, नीरज यादव, राइट यादव से जमीन का विवाद चल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन विवाद को लेकर स्थानीय प्रशासन ने अनुज यादव के पक्ष में फैसला दिया था। फैसला आने के बाद अनुज यादव अपने पत्नी और दो बच्चियों के साथ खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान, आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने लाठी डंडे और कुदाल से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

    इसमें अनुज यादव और उसकी पत्नी सुनीता देवी समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके आलवा, बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की।

    हालांकि पुलिस फायरिंग की बात से इनकार कर रही है। फिलहाल सभी का इलाज बिहारशरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि स्वजन की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।

    बाइक सवार उचक्कों ने महिला का पर्स छीना

    खुदागंज में बाइक पर सवार दो उचक्कों ने महिला से पर्स छीन लिया। महिला के शोर मचाने के बाद आरोपितों का पीछा भी किया, लेकिन वे भागने में कामयाब रहे। खुदागंज थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव निवासी अखिलेश कुमार की पत्नी सीता देवी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ साइड पर गई थी।

    वापस आते समय जब वे बेलदारबिगहा गांव के पास पहुंची तो दो युवक बाइक पर आए और उसका पर्स छीन ले गए। पर्स में मोबाइल, चार हजार रुपए कैश और अन्य दस्तावेज थे। आरोपितों का उन्होंने पीछा भी किया, लेकिन वे मीना बाजार की तरफ से फरार हो गए।

    यह भी पढ़ें- बेतिया में जहरीली हुई हवा, 395 तक पहुंच गया था AQI; सुरक्षा इंतजाम पर उठ रहे सवाल, जानें अब क्या है स्थिति

    यह भी पढ़ें- BPSC Teacher बहाली के बाद बड़ा बदलाव, इस हाईस्कूल को पहली बार मिले पांच शिक्षक; प्राइमरी में भी एक टीचर ने किया ज्वाइन