Move to Jagran APP

पिता से पति के नाम नहीं लिखवाई जमीन, पत्नी को मारपीट कर घर से निकला; पुलिस तक पहुंचा मामला तो मची हलचल

नालंदा जिले में पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। पिता से पति के नाम जमीन नहीं लिखवाई तो पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। अब यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है। दो वर्षों तक पति-पत्नी के बीच मधुर संबंध रहा। इसके बाद ससुराल के लोग पति के नाम से जमीन लिखवाने का दबाव बनाने लगे।

By SUSHIL PANDEY Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 14 May 2024 03:36 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सहयोगी, हिलसा। पिता से जमीन नहीं लिखवाने पर पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामला हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा गांव की है।

पत्नी पुजा कुमारी ने पति गौतम पांडे, ससुर दीनानाथ पांडे, सुषमा देवी, देवरा शत्रुघ्न पांडे, भैसुर और देवर शत्रुघ्न पांडे, दिवाकर पांडे उर्फ सरदार, तथा पवन पांडे को आरोपित करने के लिए थाना में आवेदन दिया है।

दिए गए आवेदन में पूजा कुमारी ने बताया कि उसकी शादी 21 जून 2018 को हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा गांव निवासी दीनानाथ पांडे के पुत्र गौतम पांडे के साथ हुई थी। शादी के दौरान पिता सुखदेव पांडे के माली हालात के उपरांत भी लाखों की समान उपहार में दिए थे।

पीड़िता का कोई भाई नहीं

पूजा चार बहन ही है। जिसके कारण ससुराल के लोगों का  जमीन पर लालच बन रहा था। दो वर्षों तक पति-पत्नी के बीच मधुर संबंध रहा। इसके बाद ससुराल के लोगों ने पति के नाम से पिता से जमीन लिखवाने का दबाव बनाने लगे। इस दौरान कई बार विवाहिता से मारपीट की गई।

इतना ही नहीं घर में भूखे कमरे में बंद कर रखा गया। 12 मई को ससुराल वालों ने पूजा से अपने पिता से जमीन रजिस्ट्री करवाने की अंतिम चेतावनी दे दी। पूजा जब इंकार कर गई तो ससुराल वालों ने विवाहित को घर से मारपीट कर निकाल दिया है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics : मुकेश सहनी और कांग्रेस के साथ हो गया घात, 2 कद्दावर नेता BJP में शामिल; क्या बोले सम्राट चौधरी?

Bihar News: चर्चित BJP नेता हत्याकांड मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला, RJD के बाहुबली विधायक रितलाल यादव को किया बरी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।