माहुरी वैश्य मंडल के महाधिवेशन ने चलाया जनसंपर्क अभियान
माहुरी बैश्य मंडल के महा अधिवेशन को लेकर शुक्रवार को राजगीर में जनसंपर्क अभियान चलाया गया ।गया में होने वाले अधिवेशन 9 एवं 10 नवंबर को होगा ।जिसमें देश के सभी राज्यों से माहुरी समाज के लोग शामिल होंगे ।इसमें नालंदा जिला से हजारों की संख्या में पूरे परिवार के साथ लोग शामिल होंगे। राजगीर अध्यक्ष गोपाल भदानी ने बताया कि यह अधिवेशन माहुरी समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार के बच्चों को उचित शिक्षा मुहैया कराना समाज में द्वेस की भावना को दूर करना समाज में महंगी शादी को रोक लगाकर सामूहिक विवाह पर जोर देना समाज में मृत्यु भोज को खत्म करना माहुरी समाज का जनगणना करवाना राजनीतिक क्षेत्र में मजबूती प्रदान करना सरकारी योजना से समाज को जोड़ना इसके अलावा कई महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर दो दिवसीय अधिवेशन गया में बुलाया गया है।
राजगीर : राजगीर -माहुरी वैश्य मंडल के महा अधिवेशन को लेकर शुक्रवार को राजगीर में जनसंपर्क अभियान चलाया गया । यह अधिवेशन 9 एवं 10 नवंबर को गया में होगा। जिसमें देश के सभी राज्यों से माहुरी समाज के लोग शामिल होंगे। इसमें नालंदा जिला से हजारों की संख्या में पूरे परिवार के साथ लोग शामिल होंगे। राजगीर अध्यक्ष गोपाल भदानी ने बताया कि यह अधिवेशन माहुरी समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार के बच्चों को उचित शिक्षा मुहैया कराना, समाज में द्वेश की भावना को दूर करना, समाज में महंगी शादी को रोक लगाकर सामूहिक विवाह पर जोर देना ,समाज में मृत्यु भोज को खत्म करना, माहुरी समाज का जनगणना करवाना, राजनीतिक क्षेत्र में मजबूती प्रदान करना, सरकारी योजना से समाज को जोड़ना इसके अलावा कई महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर दो दिवसीय अधिवेशन गया में बुलाया गया है। जिसमें पूरे देश से लाखों की संख्या में लोग भाग ले रहे हैं । जिन्हें गया में रहने एवं खाने-पीने की सभी व्यवस्था अखिल भारतीय माहुरी वैश्य महामंडल के द्वारा किया जा रहा है । इस अधिवेशन के प्रचार- प्रसार में आकाश लोहानी, गौरव लोहानी, मोती प्रसाद कप्सीमे, संजय प्रसाद, मणिकांत प्रसाद, सुनील प्रसाद, सूर्य प्रकाश अठघरा, संतोष कुमार ,पवन कुमार, विवेक अठघरा, ओम प्रकाश, अजय प्रसाद के अलावा कई लोग उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।