Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: पति के मोबाइल का लॉक था खुला, पत्नी ने देख लिया एक फोटो; नाराज होकर कर ली आत्महत्या

    Updated: Fri, 16 May 2025 04:07 PM (IST)

    बारात में डांसर के साथ नृत्य करना पति को महंगा पड़ गया। शादी के वापस आऩे के बाद पत्नी ने पति के मोबाइल में लड़की के साथ नाचते हुए फोटो देख लिए। इससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना में मृतका के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    Hero Image
    नर्तकी के साथ पति की तस्वीर देख महिला ने आत्महत्या कर ली। सांकेतिक तस्वीर।

    हरनौत (नालंदा) : हरनौत प्रखंड के तेलमर थाना क्षेत्र के हृदन बिगहा निवासी सुजीत मांझी की 30 वर्षीय पत्नी महली देवी ने आत्महत्या कर ली। उसने एक नर्तकी के साथ पति की तस्वीर मोबाइल फोन पर देखी थी। वह इस कारण आहत थी। मामले में मृतका के पति और ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोस के गांव में आई थी बारात

    उनके एक स्वजन ने बताया कि बुधवार रात पड़ोस के गांव मोहन खंधा में बरात आई थी। जिसमें सुजीत आर्केस्ट्रा देखने गया और स्टेज पर नर्तकी के साथ नाचने लगा। नाचने के दौरान उसने नर्तकी के साथ कुछ फोटो खिंचवाए थे।

    फोटो देखते ही हो गई थी नाराज

    पति जब घर आया तो पत्नी ने उसका मोबाइल ले लिया। फोन का लॉक खुला होने के कारण उसने सारी तस्वीरें देख लीं। फोटो देखने के बाद महिला महली देवी उससे नाराज हो गई। फोटो देखने के बाद से पत्नी और पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। 

    घर में कोई नहीं था, कर ली खुदकुशी

    जब घर में कोई नहीं था तब उसने आत्महत्या की। उसे चिकित्सक के पास भी ले जाया गया था, लेकिन उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पत्नी का पार्थिव शरीर को लेकर सुजीत सलेमपुर थाना (पटना) क्षेत्र के ग्यासपुर गंगा घाट पहुंचा। जहां दाह संस्कार की तैयारी की जा रही थी।

    पुलिस ने पहुंच शव किया बरामद

    इसी बीच किसी ने स्थानीय थाना को सूचना दे दी। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। तेलमर थानाध्यक्ष शत्रुधन प्रसाद शाह ने बताया कि प्रथम दृष्टया से मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। महिला के दो छोटे बच्चे हैं। पति सुजीत मांझी एवं ससुर अरविंद मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    इधर, नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के एक होटल में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की प्राथमिकी कराई गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शादी में दहेज के लिए अनबन होने पर मामला थाने पुलिस तक जा पहुंचीं। इस मामले में पीड़िता किशोरी के पिता ने झारखंड के धनबाद जिला के करकेन निवासी एक युवक को आरोपित किया है। आरोप है कि 12 मई को युवक किशोरी को घुमाने के नाम पर चंडी लाया था। इस दौरान में एक होटल में खाना खिलाने के बहाने केविन में ले गया। कोल्डड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिला दी। उसके बाद दुष्कर्म किया। था